कानपुरः बिल्हौर थाना क्षेत्र के पंतनगर में दो समुदायों में हुए पथराव के आरोपी शेरा की सोशल मीडिया पर तमंचों के साथ फ़ोटो वायरल हुई है. फ़ोटो में युवक दोनों हाथों में तमंचे लिए दिख रहा है. एक अन्य फोटो में वह दोनों तमंचे कमर में खोसे नजर आ रहा है. फोटो वायरल होते ही बिल्हौर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं. शेरा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
दरअसल, बीती 28 अप्रैल को बिल्हौर थाना क्षेत्र के पंतनगर में दो समुदायों मे पथराव हो गया था. इस मामले में पुलिस ने 13 नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. मौके पर पीएसी तैानत कर दी गई है. इसी मामले का आरोपी शेरा की तमंचों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसे लेकर अब पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप