कानपुर: गीता जयंती (Geeta Jayanti) पर जन-जन तक गीता का संदेश पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग चार दिसम्बर को शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम (green Park Stadium) में जुटेंगे. मौका होगा श्रीमद्भागवत गीता जयंती समिति की ओर से आयोजित सामूहिक गीता पाठ का. संस्था का दावा है कि इस आयोजन में लोगों की भागेदारी बड़े पैमाने पर होगी.
इस समिति के कानपुर प्रांत के पदाधिकारी डॉ. उमेश पालीवाल का कहना है कि 4 दिसंबर को शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोग सामूहिक गीता का पाठ करेंगे. उन्होंने कहा कि इसको लेकर समिति की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में महाभारत सीरियल में श्री कृष्ण भगवान की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज द्वारा लोगों को गीता का पाठ कराया जाएगा.
इसका मुख्य उद्देश्य जन-जन तक गीता का संदेश पहुंचाना है. इतना ही इसका अनुकरण करने से लोगों को अपने धार्मिक ग्रंथ का बोध हो सकेगा. इसी सोच के माध्यम से समिति के पदाधिकारियों के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इस पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 4 दिसंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम में गीता पाठ का आयोजन किया गया है जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है. उन्होंने कहा कि फूलबाग की ओर से आने वाले वाहन सरसैया घाट व पुलिस कंट्रोल रूम ग्राउंड में खड़े किए जाएंगे. इस बीच कंपनी बाग की तरफ से आने वाले वाहन जीआईसी ग्राउंड में खड़े किए जाएंगे. इतना ही नही इस गीत पाठ में प्रतिभाग करने आ रहे लोगों से उन्होंने प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज