कानपुर: महानगर में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जो रणनीति बनाई थी वह कहीं न कहीं सफल हो रही है, लेकिन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली पब्लिक ने जिला प्रशासन के प्रयास पर पानी फेर दिया है.
लॉकडाउन का लोग कर रहे उल्लंघन
जिले में कोरोना वायरस के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्रों से ही आ रहे हैं. पुलिस ने हॉटस्पॉट को सील कर दिया है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं और सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.
इसी के चलते जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सबसे ज्यादा लोग स्कूली बाजार क्षेत्र से निकले हैं इसलिए पुलिस ने स्कूली बाजार क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया, लेकिन यहां की पब्लिक मानने को तैयार नहीं है. अभी भी लोग अपने घरों से बाहर निकलकर गलियों में झुंड बनाकर खड़े दिखाई देते हैं.