ETV Bharat / state

नहर के चौड़ीकरण कार्य के चलते 3 लाख लोगों को नहीं मिल रहा पानी

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 8:38 AM IST

कानपुर के दादा नगर नहर में चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिससे रविवार को जलापूर्ति ठप हो गई. इससे कानपुर साउथ के करीब तीन लाख लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा.

3 लाख लोगों को नहीं मिला पानी
3 लाख लोगों को नहीं मिला पानी

कानपुर: जिले की दादा नगर नहर से गुजैनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी न आने से जलापूर्ति ठप हो गई. इससे क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश दिखा. बता दें कि रविवार के दिन कानपुर साउथ के 3 लाख लोगों को पानी नहीं मिल पाया. गुजैनी प्लांट से 2.8 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई कानपुर दक्षिण के क्षेत्र में होती है.

लोगों में है खासी नाराजगी

जिले की दादा नगर नहर में विश्व बैंक परियोजना के तहत चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इस वजह से नहर का पानी बंद कर दिया गया है. शनिवार से पानी आना कम हो गया और रविवार सुबह प्लांट से सप्लाई हुई तो दबौली, रतन लाल नगर, बर्रा और साकेत नगर में लो प्रेशर से पानी पहुंचा. वहीं कई मोहल्ले में पानी ही नहीं पहुंच पाया. ऐसे में लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा. वहीं जल-कल अवर अभियंता अनिल यादव ने फोन पर बताया कि नहर में पानी अगले महीने आने की उम्मीद है. तीन लाख लोगों को 2.8 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई बंद होने से क्षेत्रीय जनता नाराज नजर आई.

पानी की समस्या से जूझ रहे लोग.

गुजैनी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से साउथ के इन क्षेत्रों में जाता है पानी

गुजैनी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से कानपुर साउथ के तीन लाख लोगों को पानी सप्लाई किया जाता है. इसमें बर्रा, शास्त्री चौक, उस्मानपुर, रतनलाल नगर और साकेत नगर शामिल है. क्षेत्र की जनता ने बताया कि कानपुर साउथ के लोगों को पानी की समस्या से साल भर परेशान होना पड़ता है. कभी लीकेज से परेशानी, कभी प्लांट बंद होने के कारण और गर्मी होने से परेशानी और भी बढ़ गई है. वहीं लोगों ने बताया कि गर्मी आते ही पानी की किल्लत हमेशा की तरह इस बार भी शुरू हो गई है.

कानपुर: जिले की दादा नगर नहर से गुजैनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी न आने से जलापूर्ति ठप हो गई. इससे क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश दिखा. बता दें कि रविवार के दिन कानपुर साउथ के 3 लाख लोगों को पानी नहीं मिल पाया. गुजैनी प्लांट से 2.8 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई कानपुर दक्षिण के क्षेत्र में होती है.

लोगों में है खासी नाराजगी

जिले की दादा नगर नहर में विश्व बैंक परियोजना के तहत चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इस वजह से नहर का पानी बंद कर दिया गया है. शनिवार से पानी आना कम हो गया और रविवार सुबह प्लांट से सप्लाई हुई तो दबौली, रतन लाल नगर, बर्रा और साकेत नगर में लो प्रेशर से पानी पहुंचा. वहीं कई मोहल्ले में पानी ही नहीं पहुंच पाया. ऐसे में लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा. वहीं जल-कल अवर अभियंता अनिल यादव ने फोन पर बताया कि नहर में पानी अगले महीने आने की उम्मीद है. तीन लाख लोगों को 2.8 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई बंद होने से क्षेत्रीय जनता नाराज नजर आई.

पानी की समस्या से जूझ रहे लोग.

गुजैनी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से साउथ के इन क्षेत्रों में जाता है पानी

गुजैनी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से कानपुर साउथ के तीन लाख लोगों को पानी सप्लाई किया जाता है. इसमें बर्रा, शास्त्री चौक, उस्मानपुर, रतनलाल नगर और साकेत नगर शामिल है. क्षेत्र की जनता ने बताया कि कानपुर साउथ के लोगों को पानी की समस्या से साल भर परेशान होना पड़ता है. कभी लीकेज से परेशानी, कभी प्लांट बंद होने के कारण और गर्मी होने से परेशानी और भी बढ़ गई है. वहीं लोगों ने बताया कि गर्मी आते ही पानी की किल्लत हमेशा की तरह इस बार भी शुरू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.