ETV Bharat / state

पंचायत सचिव से मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप...पढ़िए खबर - Ghatampur assembly news

साढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता के बावजूद दबंगई नहीं थम रही है. ताजा मामला साढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां बेखौफ दबंग पिता पुत्र ने स्थाई गौशाला का निर्माण देखने गए पंचायत सचिव के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. आरोप है कि सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए गए. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.

ईटीवी भारत
पंचायत सचिव से मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप...पढ़िए खबर
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 6:50 PM IST

कानपुरः साढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता के बावजूद दबंगई नहीं थम रही है. ताजा मामला साढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां बेखौफ दबंग पिता पुत्र ने स्थाई गौशाला का निर्माण देखने गए पंचायत सचिव के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. आरोप है कि सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए गए. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.


पीयूष सिंह भीतरगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत कुढ़नी के रहने वाले हैं. वह नारायणपुर में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है. पंचायत सचिव पीयूष सिंह ने साढ़ थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती शाम जब वह कुढ़नी गाव मंडी समिति के पास बन रही अस्थाई गौशाला में चल रहे निर्माण देखने के पहुंचे तो धीरेंद्र और उसके पिता रमेश सिंह वहां पहुंच गए. आरोप है कि दोनों बेवजह गाली-गलौज करने लगे.

पंचायत सचिव से मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की, जानिए किस-किस पर लगाया दांव

जब पंचायत सचिव ने इसका विरोध किया तो दोनों मारपीट पर आमदा हो गए. पंचायत सचिव पीयूष सिंह ने बताया कि दबंगो ने उनके सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित पंचायत सचिव की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुरः साढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता के बावजूद दबंगई नहीं थम रही है. ताजा मामला साढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां बेखौफ दबंग पिता पुत्र ने स्थाई गौशाला का निर्माण देखने गए पंचायत सचिव के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. आरोप है कि सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए गए. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.


पीयूष सिंह भीतरगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत कुढ़नी के रहने वाले हैं. वह नारायणपुर में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है. पंचायत सचिव पीयूष सिंह ने साढ़ थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती शाम जब वह कुढ़नी गाव मंडी समिति के पास बन रही अस्थाई गौशाला में चल रहे निर्माण देखने के पहुंचे तो धीरेंद्र और उसके पिता रमेश सिंह वहां पहुंच गए. आरोप है कि दोनों बेवजह गाली-गलौज करने लगे.

पंचायत सचिव से मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की, जानिए किस-किस पर लगाया दांव

जब पंचायत सचिव ने इसका विरोध किया तो दोनों मारपीट पर आमदा हो गए. पंचायत सचिव पीयूष सिंह ने बताया कि दबंगो ने उनके सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित पंचायत सचिव की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.