कानपुर : अगर आप कानपुर में रहते हैं और कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) के आवासीय या गैर आवासीय भूखंड (प्लाॅट) को खरीदना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं. इतनी अधिक सर्दी में केडीए ने सभी खरीदारों को 401 आवासीय व गैर आवासीय भूखंड खरीदने का मौका दे दिया है. आवेदक को केडीए की वेबसाइट पर ई-ऑक्शन का विकल्प चुनना होगा. केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों ने नए साल के मौके पर दो जनवरी को ऑनलाइन बोली के लिए प्रक्रिया को शुरू करा दिया. अब आवेदक के पास 31 जनवरी तक बोली लगाने का मौका होगा. इस मौके पर केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर सचिव डा. गुडाकेश शर्मा, वित्त नियंत्रक अजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे.
इन योजनाओं में मिल सकेंगे आवासीय व गैर आवासीय भूखंड : केडीए (Kanpur Development Authority) के जनसंपर्क अधिकारी शशिभूषण राय (KDA Public Relations Officer Shashibhushan Rai) ने बताया कि केडीए की ओर से जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, सुजातगंज, जान्हवी-भागीरथी व न्यू ट्रांसपोर्ट नगर योजना के तहत कोई भी आमजन अपना प्लाट खरीद सकता है, वहीं खास बात यह है कि खरीदने से पहले आवेदक गूगल लोकेशन से मौके पर जाकर प्लाट की सही स्थिति जान सकता है. न्यूनतम 47.53 वर्गमीटर से 300 वर्गमीटर तक आवासीय और 90 वर्गमीटर से लेकर 1800 वर्गमीटर तक गैर आवासीय भूखंडों को खरीदा जा सकेगा.
खरीदने के लिए यहां देखें, क्या करना होगा
- आवेदक को सबसे पहले E-Auction में प्रतिभाग करना होगा.
- E-Auction Portal में प्रत्येक व्यक्ति एक से अधिक भूखंडों के लिए आवेदन कर सकता है, मगर सभी भूखंडों के सापेक्ष आवदेक को वांछित पंजीकरण धनराशि जमा करनी होगी.
- E-Auction के माध्यम से सफल आवेदकों द्वारा आवंटित भूखंड के सापेक्ष पूर्ण धनराशि जमा कर रजिस्ट्री कराए जाने संग तत्काल कब्जा की सुविधा होगी.
- प्राधिकरण से अधिकृत बैंकों द्वारा सफल आवेदकों को पंजीकरण धनराशि पर भी लोन की सुविधा.
- E-Auction Portal के माध्यम से सफल आवेदकों के आवंटन के 90 दिवस के अंदर एक मुश्त जमा करने पर पंजीकरण राशि को छोड़कर बची राशि पर पांच फीसद विशेष छूट की सुविधा.
- स्थल पर भूखंडों के स्वयं पहचान के लिए भूखंडों पर डिमार्केशन नम्बर भी उपलब्ध.
- विज्ञापित सभी भूखंड तत्काल व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु पूर्णतया उपलब्ध है
आवेदक E-Auction पर निम्न प्रक्रिया के अनुसार प्रतिभाग कर सकता है :
www.kdaindia.co.in
E-Auction Portal
Property Details
View Full Listing
Property Name
Location Details