कानपुर: सियाचिन के जम्मू इलाके मुश्कोह घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी से सेना की चौकी हिमस्खलन के चपेट में आ गई. इससे चौकी में तैनात चार सिपाही उसमें दब गए. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए चारों जवानों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया. जहां उन्हें अस्पताल भेजा गया और एक जवान ने दम तोड़ दिया.
35 वर्षीय जवान धर्मेंद्र सिंह कानपुर के घाटमपुर पतारा तहसील के बिरसिंहपुर गांव के निवासी हैं, जोकि सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे. इस घटना की सूचना मिलते ही पैतृक गांव में शोक का माहौल हो गया.
इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ सांत्वना देने के लिए उनके आवास पहुंचने लगे. एयरटेल जम्मू कश्मीर में लगातार हिमस्खलन एवं दक्षता बेहद कम होने के चलते शनिवार दोपहर तक सेना के जवान का पार्थिव शरीर अभी नहीं पहुंच पाया है.
कानपुर कैंटोनमेंट के अफसरों से जानकारी प्राप्त हुई है कि शव शनिवार रात तक या रविवार सुबह आने की उम्मीद है. इसके बाद सेना की टुकड़ी पार्थिव शरीर को लेकर गांव आएगी.
-अर्जुन सिंह, शहीद के भाई