बहराइचः जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. कोतवाली नानपारा के जुड़ा गांव में नमाज पढ़ते समय अचानक मस्जिद की छत ढह गई. हादसे में 2 व्यक्ति की मलबे की नीचे दबकर मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
नानपारा के अंतर्गत ग्राम जुड़ा का मजरा खैरी पुरवा में स्थित पुरानी मस्जिद की छत का हिस्सा उस समय गिर गया, जब लोग जुमे की नमाज पढ़ रहे थे. छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने मलबा हटाया और दबे हुए लोगो को बाहर निकाला. लेकिन तब तक मुलिम खान पुत्र बेचू 45) की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं इशहाद (32) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इसके साथ 7 लोग घायल हैं. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना नानपारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा.
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया की प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिए और तत्काल प्रभाव से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. मृत व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घायलों का विवरण
1- निसार पुत्र यासीन उम्र 32 वर्ष
2- करामत अली पुत्र शरीफ अली उम्र 28 वर्ष
3- अनवर अली पुत्र किन्ना उम्र 35 वर्ष
4- नफीस उर्फ कल्लू पुत्र जबीउल्ला उम्र 25 वर्ष रेफर जिला अस्पताल
5- इसराइल पुत्र समीउल्लाह उम्र 32 वर्ष रेफर जिला अस्पताल बहराइच
6- मुस्लिम पुत्र मुख्तियार उम्र 40 वर्ष रेफर जिला अस्पताल बहराइच
7- गोबरे पुत्र शकूर उम्र 60 वर्ष उक्त सभी घायल निवासी गांव खैरी पुरवा जुड़ा के है.