कानपुर: मोस्ट वांटेड विकास दुबे के गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. इसी क्रम में कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के भौती में पचास हजार के इनामी बदमाश प्रभात को एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया. प्रभात को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके पास से बिकरू कांड में पुलिस की दो 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद हुई थी.
मुठभेड़ के बीच एसटीएफ का जवान भी घायल
ये घटना तब हुई जब उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम प्रभात को फरीदाबाद से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कानपुर आ रही थी. तभी पनकी के पास एसडीएम का वाहन पंचर हो गया. इसी बीच प्रभात पिस्टल लूटकर भागने लगा. एसटीएफ टीम की घेराबंदी करने पर प्रभात ने फायर करना शुरू कर दिया.
जवाबी फायरिंग में प्रभात को लगी गोली
प्रभात की तरफ से चली गोली में एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी प्रभात को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके से पुलिस टीम से लूटी पिस्टल और कई खोखे बरामद किए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर मुठभेड़ स्थल का जायजा लिया.
पुलिसवालों की हत्या में शामिल था प्रभात
पुलिस हत्याकांड में शामिल विकास दुबे का करीबी बताया जाने वाला प्रभात मिश्रा थाना चौबेपुर के विक्रम गांव का रहने वाला था. एनकाउंटर वाली जगह से फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल के साथ-साथ सारे एविडेंस कलेक्ट कर लिए हैं.
गौरतलब है कि 2 जुलाई की देर रात बिकरू गांव में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. उसके बाद डीजीपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बदमाशों को उनकी सही जगह पर पहुंचाया जाएगा.