कानपुर: जिले के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. मकनपुर रोड पर हुए इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए.
सोमवार देर शाम हुए इस हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. मृतक बाइक चालक की पहचान सीटू गौतम पुत्र स्वर्गीय खुशीलाल गौतम निवासी अंता रसूलाबाद कानपुर देहात के रूप में हुई है. सीटू गौतम अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर कन्नौज जिले के जलालाबाद की ओर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया. हादसे के बाद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.