ETV Bharat / state

करवाचौथ पर डॉक्टर पत्नी को पीटकर घर से निकाला, ये वीडियो हुआ वायरल.. - hindi news

करवाचौथ पर कानपुर में एक डॉक्पटर पति ने डॉक्टर पत्नी की न केवल बेरहमी से पिटाई की बल्कि उसे घर से भी निकाल दिया. पत्नी ने दुख भरी दास्तान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ऐसे में सोशल मीडिया में डॉक्टर पत्नी के पक्ष में लोग आवाज उठा रहे हैं.

करवाचौथ पर डॉक्टर पत्नी को पीटकर घर से निकाला.
करवाचौथ पर डॉक्टर पत्नी को पीटकर घर से निकाला.
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 4:41 PM IST

कानपुरः नवाबगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपरी इलाके में रहने वाली डॉक्टर पारुल सिंह ने वीडियो जारी कर पति डॉ. सिद्धार्थ सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें घर से निकाल दिया गया है. मजबूरी में वह घर के बाहर सामान लेकर बैठीं हैं. उन्होंने दर्द भरी दास्तान का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है.

वीडियो में व्यथा बतातीं डॉ. पारुल.

पारुल के पिता ने बताया कि पारुल और सिद्धार्थ दोनो ही कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर है. दोनों की शादी हुए 17 साल बीत चुके हैं. दोनों के एक 15 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है. आरोप है कि डॉ. सिद्धार्थ अक्सर डॉ. पारुल को पीटते है और आज सुबह भी उन्होंने डॉ. पारुल के साथ मारपीट की. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.


ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा को शिफ्ट किया गया जिला अस्पताल


डॉ. पारुल ने इस दर्द भरी दास्तान का दो मिनट का एक वीडियो बनाया. उसमें वह बता रहीं हैं कि आखिर उनके साथ हुआ क्या. उन्हें कैसे चोट लगी और वह घर के बाहर किस वजह से बैठी हैं. उन्होंने पति पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

करवाचौथ के दिन पति की इस हरकत की हर कोई निंदा कर रहा है. डॉ. पारुल ने वीडियो में बताया कि पहले उन्होंने पति से बहुत मिन्नतें कीं जब वह नहीं माने तो मजबूरी में उन्हें पुलिस का सहारा लेना पड़ा.

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. उधर, सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. लोग डॉ. पारुल का पक्ष लेते हुए पति की जमकर निंदा कर रहे हैं. करवाचौथ वाले दिन इस तरह की घटना को लेकर भी दुख भी जता रहे हैं.

कानपुरः नवाबगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपरी इलाके में रहने वाली डॉक्टर पारुल सिंह ने वीडियो जारी कर पति डॉ. सिद्धार्थ सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें घर से निकाल दिया गया है. मजबूरी में वह घर के बाहर सामान लेकर बैठीं हैं. उन्होंने दर्द भरी दास्तान का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है.

वीडियो में व्यथा बतातीं डॉ. पारुल.

पारुल के पिता ने बताया कि पारुल और सिद्धार्थ दोनो ही कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर है. दोनों की शादी हुए 17 साल बीत चुके हैं. दोनों के एक 15 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है. आरोप है कि डॉ. सिद्धार्थ अक्सर डॉ. पारुल को पीटते है और आज सुबह भी उन्होंने डॉ. पारुल के साथ मारपीट की. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.


ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा को शिफ्ट किया गया जिला अस्पताल


डॉ. पारुल ने इस दर्द भरी दास्तान का दो मिनट का एक वीडियो बनाया. उसमें वह बता रहीं हैं कि आखिर उनके साथ हुआ क्या. उन्हें कैसे चोट लगी और वह घर के बाहर किस वजह से बैठी हैं. उन्होंने पति पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

करवाचौथ के दिन पति की इस हरकत की हर कोई निंदा कर रहा है. डॉ. पारुल ने वीडियो में बताया कि पहले उन्होंने पति से बहुत मिन्नतें कीं जब वह नहीं माने तो मजबूरी में उन्हें पुलिस का सहारा लेना पड़ा.

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. उधर, सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. लोग डॉ. पारुल का पक्ष लेते हुए पति की जमकर निंदा कर रहे हैं. करवाचौथ वाले दिन इस तरह की घटना को लेकर भी दुख भी जता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.