कानपुरः जिले में एक अजीबो-गरीब वारदात सामने आई है. जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में घोड़ी के कुचलने वृद्ध की सोमवार को मौत हो गई. वहीं इस वारदात से घबराया घोड़ी मालिक ने घोड़ी को जहरीला इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घोड़ी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बाबू पुरवा थाना क्षेत्र नयापुरवा कॉलोनी में प्राइवेट कंपनी से सेवानिवृत्त लक्ष्मी नारायण वर्मा रविवार दोपहर घर के बाहर बैठे हुए थे. इसी दौरान पड़ोसी संचालक सतीश पाल के हाथ से घोड़ी की लगाम लगाम छूट गई. लगाम छूटते ही घोड़ी ने लक्ष्मी नारायण के पास पहुंच गई और अपने पैरों से कुचलकर उन्हें लहुलुहान कर दिया. इस दौरान परिजन बाहर आए और घोड़ी को भगाया. इसके बाद अंकित ने अपनी पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान लक्ष्मी नारायण की सोमवार को मौत हो गई.
कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए घोड़ी को मार डाला
मृतक के रिश्तेदार राजकुमार ने बाबू पुरवा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सतीश पाल ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए खुद ही घोड़े को पहले चट्टे में बांधकर जमकर पीटा और फिर जहरीला इंजेक्शन लगा कर मार डाला. इस मामले में एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि घोड़ी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के घोड़ी मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में भी एफआई आर दर्ज की जाएगी.