कानपुर: जिले के मरियमपुर अस्पताल में नवजात शिशु का अंगूठा काट देने के मामले में आरोपित नर्स को अस्पताल प्रबन्धन ने सस्पेंड कर दिया है. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले की जांच के लिये कमेटी गठित कर दी है. दरअसल मिशनरी द्वारा संचालित मरियमपुर अस्पताल में नर्स ने वीगो हटाते वक्त कैंची से शिशु का अंगूठा काट दिया था.
क्या है पूरा मामला
- औरेया जिले के रहने वाले शिक्षक रवि पुष्कर की पत्नी सुरभि को 25 मई को मरियमपुर अस्पताल में भर्ती हुई, जहां उसने एक लड़के को जन्म दिया.
- तीन जून को नर्स ने बच्चे के हाथ में लगा वीगो हटाने के लिये कैंची चलाई और लापरवाही से साथ में अंगूठा भी काट दिया.
- नर्स ने मामला दबाने के लिये उस पर पट्टी की मोटी परत चढ़ा दी और बच्चे को दम्पति को सौंप दिया.
- जब बच्चा काफी देर तक रोता रहा तो वे उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पट्टी खोलने पर अंगूठा कटने का पता चला.
- निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि अगर कटा अंगूठा तुरन्त मिल जाए तो प्लास्टिक सर्जरी से उसे जोड़ा जा सकता है.
- इसके बाद शिक्षक दम्पति वापस मरियमपुर अस्पताल पहुंचे और काफी देर तक अंगूठा वापस पाने के लिए गुहार लगाते रहे.
- उनकी मदद करने के बजाय नर्स ने सिक्योरिटी गार्ड बुलाकर उन्हें धक्के देकर बाहर फिंकवा दिया.
दर्ज हुआ मुकदमा
- पीड़ित दम्पति ने थाना नजीराबाद में अस्पताल प्रबन्धन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
- पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
- इस तरह के मामलों में अभियोग सिद्ध होने पर आजीवन कारावास और आर्थिक दण्ड का प्रावधान है.