ETV Bharat / state

कानपुर: नर्स ने वीगो हटाने के चक्कर में काटा नवजात का अंगूठा - nurse cut off thumb of newborn child in kanpur

जिले के मरियमपुर अस्पताल में एक नर्स ने नवजात बच्चे का अंगूठा काट दिया. दरअसल नर्स ने बच्चे के हाथ में लगा वीगो हटाने के लिये कैंची चलाई और इसी बीच लापरवाही के चलते अंगूठा भी कट गया. वहीं अस्पताल प्रशासन ने मामले में नर्स को सस्पेंड कर दिया है.

नवजात बच्चे का नर्स ने काटा अंगूठा.
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 11:57 AM IST

कानपुर: जिले के मरियमपुर अस्पताल में नवजात शिशु का अंगूठा काट देने के मामले में आरोपित नर्स को अस्पताल प्रबन्धन ने सस्पेंड कर दिया है. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले की जांच के लिये कमेटी गठित कर दी है. दरअसल मिशनरी द्वारा संचालित मरियमपुर अस्पताल में नर्स ने वीगो हटाते वक्त कैंची से शिशु का अंगूठा काट दिया था.

नवजात बच्चे का नर्स ने काटा अंगूठा.

क्या है पूरा मामला

  • औरेया जिले के रहने वाले शिक्षक रवि पुष्कर की पत्नी सुरभि को 25 मई को मरियमपुर अस्पताल में भर्ती हुई, जहां उसने एक लड़के को जन्म दिया.
  • तीन जून को नर्स ने बच्चे के हाथ में लगा वीगो हटाने के लिये कैंची चलाई और लापरवाही से साथ में अंगूठा भी काट दिया.
  • नर्स ने मामला दबाने के लिये उस पर पट्टी की मोटी परत चढ़ा दी और बच्चे को दम्पति को सौंप दिया.
  • जब बच्चा काफी देर तक रोता रहा तो वे उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पट्टी खोलने पर अंगूठा कटने का पता चला.
  • निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि अगर कटा अंगूठा तुरन्त मिल जाए तो प्लास्टिक सर्जरी से उसे जोड़ा जा सकता है.
  • इसके बाद शिक्षक दम्पति वापस मरियमपुर अस्पताल पहुंचे और काफी देर तक अंगूठा वापस पाने के लिए गुहार लगाते रहे.
  • उनकी मदद करने के बजाय नर्स ने सिक्योरिटी गार्ड बुलाकर उन्हें धक्के देकर बाहर फिंकवा दिया.

दर्ज हुआ मुकदमा

  • पीड़ित दम्पति ने थाना नजीराबाद में अस्पताल प्रबन्धन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
  • पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
  • इस तरह के मामलों में अभियोग सिद्ध होने पर आजीवन कारावास और आर्थिक दण्ड का प्रावधान है.

कानपुर: जिले के मरियमपुर अस्पताल में नवजात शिशु का अंगूठा काट देने के मामले में आरोपित नर्स को अस्पताल प्रबन्धन ने सस्पेंड कर दिया है. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले की जांच के लिये कमेटी गठित कर दी है. दरअसल मिशनरी द्वारा संचालित मरियमपुर अस्पताल में नर्स ने वीगो हटाते वक्त कैंची से शिशु का अंगूठा काट दिया था.

नवजात बच्चे का नर्स ने काटा अंगूठा.

क्या है पूरा मामला

  • औरेया जिले के रहने वाले शिक्षक रवि पुष्कर की पत्नी सुरभि को 25 मई को मरियमपुर अस्पताल में भर्ती हुई, जहां उसने एक लड़के को जन्म दिया.
  • तीन जून को नर्स ने बच्चे के हाथ में लगा वीगो हटाने के लिये कैंची चलाई और लापरवाही से साथ में अंगूठा भी काट दिया.
  • नर्स ने मामला दबाने के लिये उस पर पट्टी की मोटी परत चढ़ा दी और बच्चे को दम्पति को सौंप दिया.
  • जब बच्चा काफी देर तक रोता रहा तो वे उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पट्टी खोलने पर अंगूठा कटने का पता चला.
  • निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि अगर कटा अंगूठा तुरन्त मिल जाए तो प्लास्टिक सर्जरी से उसे जोड़ा जा सकता है.
  • इसके बाद शिक्षक दम्पति वापस मरियमपुर अस्पताल पहुंचे और काफी देर तक अंगूठा वापस पाने के लिए गुहार लगाते रहे.
  • उनकी मदद करने के बजाय नर्स ने सिक्योरिटी गार्ड बुलाकर उन्हें धक्के देकर बाहर फिंकवा दिया.

दर्ज हुआ मुकदमा

  • पीड़ित दम्पति ने थाना नजीराबाद में अस्पताल प्रबन्धन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
  • पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
  • इस तरह के मामलों में अभियोग सिद्ध होने पर आजीवन कारावास और आर्थिक दण्ड का प्रावधान है.
Intro:कानपुर:-अस्पताल की बड़ी लापरवाही, वीगो हटाने की जगह काट दिया मासूम का अंगूठा

कानपुर के एक अस्पताल में नवजात शिशु का अंगूठा काट लेने के मामले में आरोपित नर्स को अस्पताल प्रबन्धन ने सस्पेण्ड कर दिया है और जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले की जाॅच के लिये कमेटी गठित कर दी है। गौर तलब है कि मिशनरी द्वारा संचालित मरियमपुुर अस्पताल में नर्स ने वीगो हटाते वक्त कैंची से शिशु का अंगूठा काट दिया था और पीड़ित दम्पत्ति कटा अंगूठा वापस माॅग रहा था ताकि प्लास्टिक सर्जरी से उसे वापस जोड़ा जा सके लेकिन अस्पताल प्रबन्धन अब तक नर्स को बचाने के लिये अंगूठा वापस देने को तैयार नहीं था। 





Body:औरेया जिले के रहने वाले शिक्षक रवि पुुष्कर की पत्नी सुरभि को 25 मई को लेबर पेन हुए थे। उसे कानपुर के मरियमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाॅ उसने एक सुन्दर सलोने बालक को जन्म दिया। तीन जून को नर्स ने बच्चे के हाथ में लगा वीगो हटाने के लिये कैंची चलाई और लापरवाही से साथ में अंगूठा भी काट लिया। नर्स ने मामला दबाने के लिये उसपर पट्टी की मोटी परत चढा दी और बच्चा दम्पत्ति को सौंप दिया। जब बच्चा काफी देर तक रोता रहा तो वे उसे एक निजी अस्पताल ले गयें जहाॅ पट्टी खोलने पर अंगूठा कटने का पता चला। निजी अस्पताल के डाक्टर ने उन्हें सलाह दी कि अगर कटा अंगूठा तुरन्त मिल जाय तो प्लास्टिक सर्जरी से उसे जोड़ा जा सकता है। इसके बाद शिक्षक दम्पत्ति वापस मरियमपुर अस्पताल पहुॅचा और काफी देर तक अंगूठा वापस पाने की गुहार लगाता रहा, डाक्टर नर्सो के पैरों भी पड़ा लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा बल्कि सिक्योरिटी गार्ड बुलाकर उन्हें धक्के देकर बाहर फिंकवा दिया। इसके बाद पीड़ित दम्पत्ति में थाना नजीराबाद में अस्पताल प्रबन्धन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। पुलिस ने आईपीसी की दफा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें अभियोग सिद्ध होने पर आजीवन कारावास और आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। लेकिन इससे क्या मासूम बालक का जीवन बिना अंगूठे के जीना कितना मुश्किल भरा हो जायेगा। यदि अपनी गलती छिपाने की बजाय अस्पताल प्रबन्धन अंगूठा वापस कर देता तो उसे अपने स्थान पर वापस जोड़ा जा सकता था।

बाईट - सुरभि .....पीड़ित माॅ
बाईट - डा0 राजपाल......चिकित्सा अधीक्षक - मरियमपुर अस्पताल

रजनीश दीक्षित,
कानपुर ।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.