कानपुर: रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. पहले त्योहार स्पेशल ट्रेनों को 30 नवंबर से बंद होना था, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने फिलहाल इंदौर-राजेंद्र नगर की 2 जोड़ी ट्रेनों को 31 दिसंबर तक चलाने के आदेश दे दिए हैं. जबकि डॉ अंबेडकर नगर कामाख्या स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन और भावनगर आसनसोल त्योहार स्पेशल सप्ताहिक को अगले आदेश तक चलाने की अनुमति दे दी गई है.
इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे
गाड़ी नंबर 09313 और 09321 इंदौर राजेन्द्र नगर त्योहार स्पेशल इंदौर से दोपहर 1:55 बजे चलेगी. वहीं देवास, उज्जैन, झांसी होते हुए सुबह 4 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी, जबकि यहां से यह ट्रेन लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पटना होते हुए दोपहर 3:30 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी.
वहीं गाड़ी नंबर 09305 डॉक्टर अंबेडकर नगर कामाख्या त्योहार स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 3 दिसंबर से चलनी शुरू हो गई है. वहीं बीना स्टेशन से यह ट्रेन रात 9 बजे चलेगी, और सुबह 4 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी, जबकि यहां से 6 दिसंबर की दोपहर 2:10 बजे बीना रवाना होगी और रात 8:55 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी.