ETV Bharat / state

सीएसजेएमयू: खिलाड़ी भैया का जब मन हो तब दे सकेंगे सेमेस्टर वाली परीक्षा - सीएसजेएमयू परीक्षाएं

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) खिलाड़ियों को बड़ी राहत दी है. खेल से जुड़े छात्रों की समेस्टर परीक्षाएं उनके टूर्नामेंट शेड्यूल के आधार पर आयोजित कराई जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 6:21 PM IST


कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से परीक्षा संबंधी एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी. अब ऐसे छात्र जो किसी खेल से जुड़े हैं, उनके लिए विवि फ्री टाइम को देखते हुए परीक्षाएं आयोजित कराएगा. यानी खिलाड़ी भैया का जब मन हो, तब वह अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं दे सकेंगे. इस संबंध में वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

छात्रों की मांग पर लिया गया फैसला: विवि में कुछ दिनों पहले ही सेमेस्टर परीक्षाएं कराने का फैसला किया गया था. परीक्षाओं की जानकारी मिलते ही अच्छी संख्या में छात्र परीक्षा नियंत्रक के पास पहुंचे और अपनी ओर से प्रार्थना पत्र दिया. छात्रों का कहना था कि जब परीक्षा स्कीम जारी हुई है, उन्हीं दिनों में उनके टूर्नामेंट हैं. ऐसे में तय हुआ है कि खिलाड़ियों को परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षाएं नहीं देनी होंगी. जब खिलाड़ी पूरी तरह से फ्री होंगे तब विवि द्वारा उनकी परीक्षाएं कराई जाएंगी.

अब खेल कोटा से मिलेगा निशुल्क प्रवेश: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) में अब खेल कोटा से छात्रों को निश्शुल्क प्रवेश मिल सकेगा. विवि में यह नियम भी लागू कर दिया गया है. वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अगर कोई ऐसा खिलाड़ी विवि में दाखिला लेना चाहता है, जिसका प्रदर्शन उसके खेल में शानदार रहा है तो विवि प्रशासन द्वारा उससे प्रवेश को लेकर कोई फीस नहीं ली जाएगी. विवि में एक साल के अंदर 13 छात्र-छात्राओं को निशुल्क प्रवेश दिया गया.

इसे भी पढ़ें-सीएसजेएमयू की सेमेस्टर परीक्षाएं 9 दिसंबर से होंगी, 5 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

परीक्षाओं के लिए उन छात्रों को विशेष छूट दी गई है, जो किसी खेल से जुड़े हैं. ऐसे छात्रों के पास जब समय होगा, तब वह विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं दे सकेंगे.-डॉ. अनिल यादव, कुलसचिव, सीएसजेएमयू


कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से परीक्षा संबंधी एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी. अब ऐसे छात्र जो किसी खेल से जुड़े हैं, उनके लिए विवि फ्री टाइम को देखते हुए परीक्षाएं आयोजित कराएगा. यानी खिलाड़ी भैया का जब मन हो, तब वह अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं दे सकेंगे. इस संबंध में वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

छात्रों की मांग पर लिया गया फैसला: विवि में कुछ दिनों पहले ही सेमेस्टर परीक्षाएं कराने का फैसला किया गया था. परीक्षाओं की जानकारी मिलते ही अच्छी संख्या में छात्र परीक्षा नियंत्रक के पास पहुंचे और अपनी ओर से प्रार्थना पत्र दिया. छात्रों का कहना था कि जब परीक्षा स्कीम जारी हुई है, उन्हीं दिनों में उनके टूर्नामेंट हैं. ऐसे में तय हुआ है कि खिलाड़ियों को परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षाएं नहीं देनी होंगी. जब खिलाड़ी पूरी तरह से फ्री होंगे तब विवि द्वारा उनकी परीक्षाएं कराई जाएंगी.

अब खेल कोटा से मिलेगा निशुल्क प्रवेश: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) में अब खेल कोटा से छात्रों को निश्शुल्क प्रवेश मिल सकेगा. विवि में यह नियम भी लागू कर दिया गया है. वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अगर कोई ऐसा खिलाड़ी विवि में दाखिला लेना चाहता है, जिसका प्रदर्शन उसके खेल में शानदार रहा है तो विवि प्रशासन द्वारा उससे प्रवेश को लेकर कोई फीस नहीं ली जाएगी. विवि में एक साल के अंदर 13 छात्र-छात्राओं को निशुल्क प्रवेश दिया गया.

इसे भी पढ़ें-सीएसजेएमयू की सेमेस्टर परीक्षाएं 9 दिसंबर से होंगी, 5 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

परीक्षाओं के लिए उन छात्रों को विशेष छूट दी गई है, जो किसी खेल से जुड़े हैं. ऐसे छात्रों के पास जब समय होगा, तब वह विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं दे सकेंगे.-डॉ. अनिल यादव, कुलसचिव, सीएसजेएमयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.