कानपुर: पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस से दहशत मची हुई है. चीन में इससे कई मौतें हो चुकी हैं, वहीं भारत में अब तक कोरोना वायरस के 30 मामले सामने आए हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप पर संक्रमण को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं जिले के चकेरी एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर न तो यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और न ही कोई डॉक्टरों की कोई टीम एयरपोर्ट पर लगाई गई है.
चकेरी एयरपोर्ट पर नहीं की जा रही कोरोना वायरस की थर्मल स्क्रीनिंग. बता दें, कानपुर एयरपोर्ट पर रोजाना सैकड़ों लोग सफर करते हैं. देश के कई शहरों के लिए कानपुर एयरपोर्ट से उड़ाने भरी जाती हैं. वहीं जब ईटीवी भारत संवाददाता ने एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर वहां पर क्या इंतजाम हैं, इसकी जानकारी करनी चाही, तो वहां पर कोई भी अधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं दिखा. वहीं न तो एयरपोर्ट पर कोई डॉक्टरों की टीम दिखी और न ही कोई थर्मल स्क्रीनिंग की मशीन किसी भी प्रकार की कोई भी तैयारी नहीं दिखी. इससे साफ तौर पर जिला प्रशासन, मेडिकल विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी की लापरवाही सामने आ रही है. अब देखना होगा कि आगे प्रशासन इसको लेकर कितना सजग होता है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना प्रभावित लोगों के लिए उठे हजारों हाथ, मांगी गई विशेष दुआ