कानपुर : शादी के 17 दिन भी पूरे नहीं हुए थे कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू मौत के घाट उतार दी गई. मौत का चौंकाने वाला खुलासा शनिवार देर रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियर बहू की नाक और गला दबाकर हत्या की गई है. इससे पहले शुक्रवार को ससुराल वालों ने लड़की की बाथरूम में पैर फिसलने से मौत होने की सूचना दी थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 8 दिसंबर को सॉफ्टवेयर इंजीनियर आरजू गुप्ता की शादी नौबस्ता थाना क्षेत्र में केशव नगर के एक अपार्टमेंट में इंजीनियर अमनदीप गुप्ता से हुई थी. जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी एक ही कंपनी में काम करते थे. 25 दिसंबर को ससुराल में जब सभी लोग मौजूद थे, तब बहू आरजू गुप्ता संदिग्ध परिस्थिति में बाथरूम में गिरी मिली थी. ऐसा कहना था ससुराल वालों का. सबसे पहले घर की नौकरानी ने आरजू को फर्श पर लेटा देख चीख-पुकार मचाई थी, जिसके बाद ससुराल जनों ने आनन-फानन में आरजू को शहर के मधुलोक हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. फिर परिजन कॉर्डियोलॉजी और फिर रीजेंसी ले गए. सभी जगह आरजू गुप्ता को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
शहडोल से पहुंचा मृतका का परिवार
परिवार ने करीब सुबह 11 बजे आरजू के घर वालों को घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद मायके वाले शहडोल से कासगंज आए. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष देर शाम को ही शव का अंतिम संस्कार कराने की जिद कर रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
'ससुराल पक्ष द्वारा किया गया गुमराह'
आरजू गुप्ता एक इंटरलॉकिंग कारोबारी की बेटी थी. पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा होने के बाद लड़की के पिता का कहना है कि अगर कुछ चाहिए था तो मांगना चाहिए. मेरी बेटी को क्यों मार दिया. वहीं भाई का कहना है कि ससुराल पक्ष द्वारा हमारे परिवार को गुमराह किया गया. जब कि हकीकत पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट में आ गई है. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने शक के आधार पर ससुराल पक्ष को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.