कानपुर: महानगर के नए एसपी दीपक भूकर ने संजीत अपहरण हत्याकांड मामले की खुद जांच शुरू कर दी है. एसपी बर्रा पुलिस के साथ एसपी गुजैनी पुल पर पहुंचे. इसी स्थान पर फिरौती में अपहरणकर्ताओं की ओर से इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन फेंका गया था. उसी मोबाइल फोन की खोज में नाले में सर्च ऑपरेशन जारी है. साथ ही क्राइम सीन के दौरान अभियुक्तों के बताए जगह पर मोबाइल और बैग की खोजबीन की जा रही है. एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में पूरे मामले की दो अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं.
जिस नाले में रकम वाला बैग और फिरौती मांगने वाला मोबाइल फोन फेंका था, वहीं पर आज सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई कर नाले में मिट्टी डालकर पानी को रोका जा रहा है. वहीं दूसरे ट्रैक्टर से पानी को खींच कर निकाला जा रहा है. इसके अलावा डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई है.
इस मामले की जांच-पड़ताल के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. क्राइम सीन के दौरान अभियुक्तों के बताए जगह पर मोबाइल और बैग की खोजबीन की जा रही है. प्रयास रहेगा कि जल्द ही कामयाबी हासिल हो.
-दीपक भूकर, एसपी