ETV Bharat / state

महराजगंज: वतन वापसी की मांग को लेकर नेपाली नागरिकों ने सोनौली सीमा पर किया हंगामा - nepali citizen

यूपी के महराजगंज से लगी नेपाल की सोनौली सीमा पर गुरुवार रात सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिक पहुंचे, मगर नेपाल में प्रवेश न मिलने के कारण इन्होंने जमकर हंगामा किया. इनका कहना था कि इनकी क्वारंटाइन अवधि पूरी हो गई है और अब नेपाल में इन्हें एंट्री मिलनी चाहिए.

nepali citizen
प्रदर्शन करते नेपाली नागरिक.
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:18 AM IST

महराजगंज: लॉकडाउन के बाद से प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में भारत में रहने वाले सैकड़ों की संख्या में नेपाली कामगार भी अपने घरों को वापसी करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे. नेपाली नागरिकों को नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों ने प्रवेश नहीं करने दिया. इससे नाराज नेपाली नागरिकों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नेपाली नागरिकों का कहना था कि वे अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके हैं. उसके बाद भी नेपाल सरकार उनको वतन वापसी नहीं करने दे रही, जिसको लेकर वो प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं. सीमा पर काफी देर तक हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंचे भारतीय प्रशासन ने समझा-बुझाकर वापस क्वारंटाइन सेंटर भेजा.

कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद भारत और नेपाल की सभी सीमाओं को सील कर पब्लिक मूवमेंट्स पर रोक लगा दी गई थी. इसके कारण भारी संख्या में नेपाली नागरिक भारत के विभिन्न स्थानों में फंस गए थे.

वहीं बीती रात सैकड़ों की संख्या में सोनौली सीमा पर पहुंचे नेपाली नागरिकों ने जमकर हंगामा काटा. इन नेपाली नागरिकों का लगातार कहना था कि ये अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर्स में अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी कर लिए हैं और इन्हें घर जाने दिया जाए. इसका उनके पास प्रमाणपत्र भी है, लेकिन नेपाल सरकार उनको प्रवेश नहीं दे रही है. भारतीय प्रशासन ने काफी समझाने के बाद नेपाल में जल्द प्रवेश के आश्वासन दिए, फिर ये लोग क्वारंटाइन सेंटर लौटे.

महराजगंज: लॉकडाउन के बाद से प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में भारत में रहने वाले सैकड़ों की संख्या में नेपाली कामगार भी अपने घरों को वापसी करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे. नेपाली नागरिकों को नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों ने प्रवेश नहीं करने दिया. इससे नाराज नेपाली नागरिकों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नेपाली नागरिकों का कहना था कि वे अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके हैं. उसके बाद भी नेपाल सरकार उनको वतन वापसी नहीं करने दे रही, जिसको लेकर वो प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं. सीमा पर काफी देर तक हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंचे भारतीय प्रशासन ने समझा-बुझाकर वापस क्वारंटाइन सेंटर भेजा.

कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद भारत और नेपाल की सभी सीमाओं को सील कर पब्लिक मूवमेंट्स पर रोक लगा दी गई थी. इसके कारण भारी संख्या में नेपाली नागरिक भारत के विभिन्न स्थानों में फंस गए थे.

वहीं बीती रात सैकड़ों की संख्या में सोनौली सीमा पर पहुंचे नेपाली नागरिकों ने जमकर हंगामा काटा. इन नेपाली नागरिकों का लगातार कहना था कि ये अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर्स में अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी कर लिए हैं और इन्हें घर जाने दिया जाए. इसका उनके पास प्रमाणपत्र भी है, लेकिन नेपाल सरकार उनको प्रवेश नहीं दे रही है. भारतीय प्रशासन ने काफी समझाने के बाद नेपाल में जल्द प्रवेश के आश्वासन दिए, फिर ये लोग क्वारंटाइन सेंटर लौटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.