कानपुर: बिल्लौर तहसील के पिहानी मजबूत नगर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसान की मौत हो गई. खेत में पानी लगाते वक्त किसान पर हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई .
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-02-ht-line-death-pkg-up10051_22042020135545_2204f_1587543945_311.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-02-ht-line-death-pkg-up10051_22042020135545_2204f_1587543945_464.jpg)
आपको बता दें कि पिहानी मजबूत पुर गांव के रहने वाला कुलदीप अपने भाई के साथ खेतों पर पानी लगा रहा था. खेतों के पास ट्रांसफॉर्मर से अचानक तार टूटकर कुलदीप के ऊपर गिरा और वह करंट में झुलस गया. वहीं उसका भाई सानू थोड़ी दूर जाकर गिरा और उसे थोड़ी बहुत चोटें आई. सानू ने घर जाकर हादसे की खबर दी. खबर पाकर पूरे घर में मातम छा गया . पुलिस और तहसीलदार खबर पाकर पहुंचे लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और अंतिम संस्कार कर दिया. हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर कैसे गिरा अब ये जांच का विषय है.