ETV Bharat / state

कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी और महामंत्री अनुराग बने - Bar Association elections

कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार को संपन्न हो गए. चलिए जानते हैं चुनाव के परिणाम के बारे में.

कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी और महामंत्री अनुराग बने
कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी और महामंत्री अनुराग बने
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 10:32 PM IST

कानपुर: शहर में मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित डीएवी कालेज में बार एसोसिएशन के चुनाव हुए थे. वहीं, बुधवार सुबह से गणना शुरू हो गई थी. इस वजह से सिविल लाइंस क्षेत्र में बार एसोसिएशन सभागार को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

सुबह दस बजे से मतगणना शुरू हुई. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नरेश चंद्र त्रिपाठी ने शुरूआत से ही बढ़त बना ली थी. मतपत्रों की गिनती समाप्त होने पर नरेश को 1764 मत प्राप्त हुए थे. उन्होंने लगभग एक हजार वोटों से जीत हासिल की. उनके प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार द्विवेदी को 762 मत मिले.

वहीं, दूसरी ओर महामंत्री पद के लिए गिनती शुरू हुई तो शुरूआत में अनुराग श्रीवास्तव, आदित्य कुमार सिंह और रामजी दुबे के बीच त्रिकोणीय संघर्ष दिखायी दिया. अंत में 955 मतों के साथ अनुराग श्रीवास्तव चुनाव जीत गए. दूसरे स्थान पर आदित्य कुमार सिंह रहे. उन्हें 773 वोट मिले.

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर ने बताया कि विजयी प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा में घर भेजा गया है. गुरुवार की सुबह नौ बजे से अन्य पदों के लिए मतगणना आरंभ होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: शहर में मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित डीएवी कालेज में बार एसोसिएशन के चुनाव हुए थे. वहीं, बुधवार सुबह से गणना शुरू हो गई थी. इस वजह से सिविल लाइंस क्षेत्र में बार एसोसिएशन सभागार को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

सुबह दस बजे से मतगणना शुरू हुई. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नरेश चंद्र त्रिपाठी ने शुरूआत से ही बढ़त बना ली थी. मतपत्रों की गिनती समाप्त होने पर नरेश को 1764 मत प्राप्त हुए थे. उन्होंने लगभग एक हजार वोटों से जीत हासिल की. उनके प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार द्विवेदी को 762 मत मिले.

वहीं, दूसरी ओर महामंत्री पद के लिए गिनती शुरू हुई तो शुरूआत में अनुराग श्रीवास्तव, आदित्य कुमार सिंह और रामजी दुबे के बीच त्रिकोणीय संघर्ष दिखायी दिया. अंत में 955 मतों के साथ अनुराग श्रीवास्तव चुनाव जीत गए. दूसरे स्थान पर आदित्य कुमार सिंह रहे. उन्हें 773 वोट मिले.

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर ने बताया कि विजयी प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा में घर भेजा गया है. गुरुवार की सुबह नौ बजे से अन्य पदों के लिए मतगणना आरंभ होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 27, 2022, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.