ETV Bharat / state

झाड़ू लगाकर मंत्री नंदी बोले- दवा व्यापारी से मारपीट के मामले में न्याय जरूर होगा - fight with drug dealer

औद्योगिक विकास मंत्री और प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कानपुर में झाड़ू ( Nand Gopal Gupta Nandi cleaned Kanpur) लगाकर सफाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दवा व्यापारी से मारपीट (fight with drug dealer) के मामले में न्याय जरूर होगा.कानून अपना काम कर रहा है, दोषियों को जेल में ही रहना होगा.

Etv Bharat
झाड़ू लगाते प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 10:46 PM IST

प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और महापौर प्रमिला पांडेय ने दी जानकारी

कानपुर: कुछ दिनों पहले पीएम मोदी के जन्मदिन पर औद्योगिक विकास मंत्री और शहर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में गुलगुले तले थे. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद रविवार को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत वह कानपुर स्थित गंगा बैराज पहुंचे. वहां उन्होंने कटरी शंकरपुर सराय के पास झाड़ू लगाकर सफाई की. लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.

प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि सभी को अपने आसपास सफाई जरूर रखनी चाहिए. वहीं, जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया कि राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने के मामले पर अब कानपुर और कानपुर देहात को उस योजना से बाहर कर दिया गया है?, इस सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि अभी कानपुर के नाम पर विचार जारी है. कोई अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है. यहां महापौर प्रमिला पांडेय, डीएम विशाख जी समेत कई अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.


इसे भी पढ़े-दवा व्यापारी से मारपीट मामले में पार्षद पति ने किया सरेंडर, 4 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

सफाई के नाम पर कुछ देर लगाई झाड़ू, फिर फोटो खिंचवाई: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जैसे ही झाड़ू हाथ में उठाई तो फौरन ही कानपुर से विधायक अभिजीत सिंह सांगा समेत अन्य जनप्रतिनिधयों ने भी झाड़ू उठा ली और अपनी-अपनी फोटो खिंचवाने के बाद झाड़ू अलग रख दी. खुद भाजपा के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों की इस गतिविधि को लेकर खूब ठहाके लगाते रहे.

दवा व्यापारी से मारपीट मामले में न्याय होगा: जैसे ही पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री नंद गोपाला गुप्ता नंदी से सवाल किया कि दवा व्यापारी से मारपीट के मामले में भाजपा पार्षद ने क्रॉस एफआईआर करा दी है? आप क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस मामले में न्याय होगा. कानून अपना काम कर रहा है, जो नियम हैं, उनका पालन सभी को करना होगा. दोषियों को जेल में ही रहना होगा.

यह भी पढ़े-अस्पताल में अधिकारी मनाते रहे अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस, पास में जमीन पर ही इलाज के लिए तड़पते रहे बुजुर्ग

प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और महापौर प्रमिला पांडेय ने दी जानकारी

कानपुर: कुछ दिनों पहले पीएम मोदी के जन्मदिन पर औद्योगिक विकास मंत्री और शहर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में गुलगुले तले थे. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद रविवार को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत वह कानपुर स्थित गंगा बैराज पहुंचे. वहां उन्होंने कटरी शंकरपुर सराय के पास झाड़ू लगाकर सफाई की. लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.

प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि सभी को अपने आसपास सफाई जरूर रखनी चाहिए. वहीं, जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया कि राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने के मामले पर अब कानपुर और कानपुर देहात को उस योजना से बाहर कर दिया गया है?, इस सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि अभी कानपुर के नाम पर विचार जारी है. कोई अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है. यहां महापौर प्रमिला पांडेय, डीएम विशाख जी समेत कई अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.


इसे भी पढ़े-दवा व्यापारी से मारपीट मामले में पार्षद पति ने किया सरेंडर, 4 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

सफाई के नाम पर कुछ देर लगाई झाड़ू, फिर फोटो खिंचवाई: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जैसे ही झाड़ू हाथ में उठाई तो फौरन ही कानपुर से विधायक अभिजीत सिंह सांगा समेत अन्य जनप्रतिनिधयों ने भी झाड़ू उठा ली और अपनी-अपनी फोटो खिंचवाने के बाद झाड़ू अलग रख दी. खुद भाजपा के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों की इस गतिविधि को लेकर खूब ठहाके लगाते रहे.

दवा व्यापारी से मारपीट मामले में न्याय होगा: जैसे ही पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री नंद गोपाला गुप्ता नंदी से सवाल किया कि दवा व्यापारी से मारपीट के मामले में भाजपा पार्षद ने क्रॉस एफआईआर करा दी है? आप क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस मामले में न्याय होगा. कानून अपना काम कर रहा है, जो नियम हैं, उनका पालन सभी को करना होगा. दोषियों को जेल में ही रहना होगा.

यह भी पढ़े-अस्पताल में अधिकारी मनाते रहे अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस, पास में जमीन पर ही इलाज के लिए तड़पते रहे बुजुर्ग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.