कानपुर : मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार में भगवा दुपट्टा ओढ़कर न्याय की गुहार लगाने वाली मुस्लिम महिला को अब धमकियां मिल रही हैं. पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुची महिला ने कहा कि वह छेड़छाड़ और प्रॉपर्टी विवाद की शिकायत लेकर जनता दरबार गई थी. इसके बाद उससे कहा जा रहा है कि तुम हिंदू हो गई हो. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि शहरकाजी तो उसे डंडा लेकर मारने के लिए दौड़े. महिला ने इस मामले को लेकर एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह से भी शिकायत की है. इस दौरान भी महिला भगवा दुपट्टा ही ओढ़े रही.
पीड़ित महिला को कर दिया घर से बेदखल
पीड़ित महिला ने बताया कि साल 2022 में वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गई थी. वहां उसने मुख्यमंत्री को एक शिकायत पत्र दिया था. आरोप है कि शहरकाजी अब्दुल कुद्दुस हाजी को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने उसका खाना-पीना बंद करा दिया और घर से भी बेदखल करा दिया. इतना ही नहीं, उसे इस्लाम से भी बेदखल होने को कहा. महिला का कहना है कि जिस इलाके में वह रहती है, वहां कुछ लोग उससे छेड़खानी और अभद्रता करते थे. इसी शिकायत को लेकर वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गई थी.
मिली धमकी-जब तक योगी सरकार, तब तक बची हुई हो
महिला का आरोप है कि अब भी कुछ लोग उसे धमकी देते हैं. कहते हैं कि जब तक योगी सरकार है, तब तक तुम बची हुई हो. जब कोई और सरकार आएगी तब तुमको देखते हैं. महिला कहना है कि जब से वह भगवा दुपट्टा ओढ़े हुए हैं, तब से आरोपी कहते हैं कि तुम योगी जी के रंग में रंग गई हो. महिला का कहना है कि उसने दिल्ली में जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष से मौलाना सैय्यद अरशद मदनी से भी फोन पर शिकायत की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.
इस पूरे मामले में एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच के लिए डीसीपी सेंट्रल को आदेश दिए गए हैं. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि महिला का अपने भाइयों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है.
यह भी पढ़ें : शहीद करण का पार्थिव शरीर गांव न पहुंचने से आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम