कानपुर: जिले में कमिश्नरेट पुलिस की लापरवाही से एक और गुमशुदा व्यक्ति की हत्या (Kanpur youth murder case) हो गई. मृतक सोमवार को लापता हुआ था. परिजनों ने पुलिस पर मृतक को तलाशने में लापरवाही करने का आरोप लगाया है.
यह मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. 27 अक्टूबर को गौरव नाम का व्यक्ति लापता हो गया था. उसके बाद परिजनों ने थाना कल्याणपुर पुलिस को इसकी सूचना दी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि गौरव घर नहीं आया है. वहीं, गौरव के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका भी जताई थी. लेकिन, पुलिस ने युवक को ढूंढने के लिए कोई प्रयास नहीं किया था. जिसके चलते गौरव की हत्या (Youth murder in kanpur) कर दी गई. मंगलवार की सुबह गौरव की डेड बॉडी गंगपुर इलाके से बरामद हुई है. मृतक कमालगंज फर्रुखाबाद का रहने वाला था और कानपुर में ड्राइवरी करता था. गौरव के साथ उसके पिता भी रहते थे.
पढ़े- कानपुर में 12वीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या
मृतक गौरव की पत्नी का करीब 2 साल पहले देहांत हो गया था. थाना कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से गुमशुदा था. वहीं, पिता और परिजनों की सूचना पर लगातार उसे खोजा जा रहा था. लेकिन मंगवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगपुर इलाके में खेत के पास गड्ढे से बदबू आ रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां जाकर देखा तो गड्ढे के पानी में एक शव मिला. मृतक की पहचान गौरव (34) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर किसी भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच में जुटी गई है.
पढ़ें- कानपुर में थाली नहीं लाने पर प्रिंसिपल ने बच्चे को पीटा, Video वायरल