ETV Bharat / state

कानपुर में 22.97 लाख मतदाता देंगे निकाय चुनाव में वोट - डीएम विशाख जी

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार देर रात अंतिम मतदाता सूची जारी की गई इस बार नौ हजार मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. वहीं, जिला प्रशासन के अफसरों और राजनीतिक दलों के पदाधिरकारी भी चुनाव की तैयारी को लेकर सक्रिय हो गए है.

Nagar nigam elections
Nagar nigam elections
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 12:24 PM IST

कानपुर: नगर निकाय चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सरकार ने आरक्षण की तस्वीर को अंतिम सूची के साथ साफ कर दिया है. वहीं, जिला प्रशासन के अफसरों और राजनीतिक दलों के पदाधिरकारी भी सक्रिय हो गए हैं. सभी मतदाता, मतदान वाले दिन अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए जल्द ही जिला प्रशासन की ओर से मतदान जागरूकता कार्यक्रम कराए जाएंगे. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूकता संदेश भेजे जाएंगे.

10 हजार ईवीएम हैं स्टॉक में: जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया चुनाव के लिए जिले में कुल 1834 बूथ बनाए गए हैं. हर बूथ पर दो ईवीएम की आवश्यकता होगी. यदि प्रत्याशियों की संख्या 17 से अधिक होगी तो वहां 3 ईवीएम की जरूरत होगी. दो ईवीएम के हिसाब से निकाय चुनाव कराने के लिए 3668 ईवीएम की जरूरत है. सीएसए में 10326 ईवीएम स्टॉक में रखी हैं. कुल 9170 कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाने की जरूरत होगी. वहीं, 900 कर्मियों को रिजर्व रखा जाएगा. डीएम विशाख जी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. चुनाव कराने के लिए जो निर्देश सरकार या शासन स्तर से मिलेंगे, उनका अनुपालन कराएंगे.

मेयर की सीट महिला घोषित होने पर दावेदारी की तैयारी: शहर में पिछले चुनाव की तर्ज पर फिलहाल मेयर सीट के लिए महिला प्रत्याशी का चयन हर राजनीतिक दल को करना होगा. ऐसे में भाजपा, सपा और कांग्रेस ने दावेदारों के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. भाजपा के प्रभारी और सह प्रभारी खुद शनिवार को पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे. वहीं, सपा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मुहर के बाद ही दावेदार का नाम फाइनल होगा. कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि दावेदार के नाम पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय नेतृत्व की लगेगी.

कहां कितने मतदान केंद्र और बूथ

निकाय क्षेत्र- मतदान केंद्र- बूथ
नगर निगम- 535- 1752
घाटमपुर-10- 36
बिल्हौर-08- 25
शिवराजपुर-04-11
बिठूर- 05- 10

कहां कितने वार्डः

नगर निगम में 110 वार्ड
नगर निगम पालिका परिषद में 35 वार्ड
बिल्हौर नगर पालिका परिषद में 25 वार्ड
शिवराजपुर नगर पंचायत में 11 वार्ड
बिठूर नगर पंचायत में 10 वार्ड

ये भी पढ़ेंः अब होटल में हाइजीन रेटिंग देखकर करिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

कानपुर: नगर निकाय चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सरकार ने आरक्षण की तस्वीर को अंतिम सूची के साथ साफ कर दिया है. वहीं, जिला प्रशासन के अफसरों और राजनीतिक दलों के पदाधिरकारी भी सक्रिय हो गए हैं. सभी मतदाता, मतदान वाले दिन अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए जल्द ही जिला प्रशासन की ओर से मतदान जागरूकता कार्यक्रम कराए जाएंगे. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूकता संदेश भेजे जाएंगे.

10 हजार ईवीएम हैं स्टॉक में: जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया चुनाव के लिए जिले में कुल 1834 बूथ बनाए गए हैं. हर बूथ पर दो ईवीएम की आवश्यकता होगी. यदि प्रत्याशियों की संख्या 17 से अधिक होगी तो वहां 3 ईवीएम की जरूरत होगी. दो ईवीएम के हिसाब से निकाय चुनाव कराने के लिए 3668 ईवीएम की जरूरत है. सीएसए में 10326 ईवीएम स्टॉक में रखी हैं. कुल 9170 कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाने की जरूरत होगी. वहीं, 900 कर्मियों को रिजर्व रखा जाएगा. डीएम विशाख जी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. चुनाव कराने के लिए जो निर्देश सरकार या शासन स्तर से मिलेंगे, उनका अनुपालन कराएंगे.

मेयर की सीट महिला घोषित होने पर दावेदारी की तैयारी: शहर में पिछले चुनाव की तर्ज पर फिलहाल मेयर सीट के लिए महिला प्रत्याशी का चयन हर राजनीतिक दल को करना होगा. ऐसे में भाजपा, सपा और कांग्रेस ने दावेदारों के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. भाजपा के प्रभारी और सह प्रभारी खुद शनिवार को पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे. वहीं, सपा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मुहर के बाद ही दावेदार का नाम फाइनल होगा. कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि दावेदार के नाम पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय नेतृत्व की लगेगी.

कहां कितने मतदान केंद्र और बूथ

निकाय क्षेत्र- मतदान केंद्र- बूथ
नगर निगम- 535- 1752
घाटमपुर-10- 36
बिल्हौर-08- 25
शिवराजपुर-04-11
बिठूर- 05- 10

कहां कितने वार्डः

नगर निगम में 110 वार्ड
नगर निगम पालिका परिषद में 35 वार्ड
बिल्हौर नगर पालिका परिषद में 25 वार्ड
शिवराजपुर नगर पंचायत में 11 वार्ड
बिठूर नगर पंचायत में 10 वार्ड

ये भी पढ़ेंः अब होटल में हाइजीन रेटिंग देखकर करिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.