कानपुरः कानपुर में पशु शव उत्सर्जन प्लांट बनाने की तैयारी चल रही है. इसी को लेकर नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने पनकी भाव के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्लांट के सभाकक्ष में जेडी इंजीनियरंग कॉरपोरेशन, गाजियाबाद के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें पशु शव उत्सर्जन प्लांट पर चर्चा की गयी. बैठक में अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, आरके सिंह अधिशाषी अभियंता और आरके पाल समेत निगम के की अफसर मोजूद रहे.
सॉलिड वेस्ट के निस्तारण पर चर्चा
बैठक में सॉलिड वेस्ट के निस्तारण के साथ मुख्य रूप से पशु शव उत्सर्जन संयंत्र (कारकस यूटीलाइजेशन प्लांट) एवं बायोडाइजेस्टर संयंत्र की स्थापना के संबंध में आरएफक्यू एवं आरएफपी पर विस्तृत चर्चा की गई. इसी के साथ प्लांट के निविदा के लिए आगे की कार्रवाई किये जाने के संबंध में चर्चा की गयी. इसके साथ ही टीम के साथ आयुक्त ने स्थलीय निरीक्षण भी किया.