कानपुर: पिछले कुछ सालों से जो नवाचार (Innovation) हो रहे हैं, उनमें ज्यादातर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. इस तकनीक की मदद से जब कोई मशीन या डिवाइस तैयार होती है तो माना जाता है इसके परिणाम सकारात्मक व समय की बचत वाले होंगे. अब इस तकनीक को सीखने के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के छात्र भी तैयार हैं. यहां के छात्रों को तकनीक की जानकारी देने के लिए आईआईटी खड़गपुर के विशेषज्ञ मदद करेंगे.
दरअसल, अब सीएसजेएमयू व आईआईटी खड़गपुर के बीच करार हो गया है. इस करार के तहत आने वाले दिनों में आईआईटी खड़गपुर के एक्सपर्ट सीएसजेएमयू के छात्रों व फैकल्टी मेंबर्स को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की पूरी जानकारी देंगे. जिससे भविष्य में छात्र व शिक्षक जो नवाचार करें, उसमें उक्त तकनीक का उपयोग कर सकें.
सीएसजेएमयू में बनेगी रिसर्च लैब: आईआईटी खड़गपुर स्थित एआईफोरआईसीपीएस के सीईओ श्रीभट दित्ताकवि ने बताया जल्द ही विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की एक रिसर्च लैब स्थापित की जाएगा. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व मशीन लर्निंग तकनीक को यूपी में बढ़ावा मिल सके, इसके लिए प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में इसकी कार्यशालाएं आयोजित कराई जाएंगी. यह आयोजन संयुक्त रूप से होंगे. वर्चुअल मोड में हुए करार के दौरान सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो.विनय पाठक, कुलसचिव डा.अनिल यादव, प्रशांत माथुर आदि मौजूद रहे.
20 से 25 मार्च तक सीएसजेएमयू में गीक वीक: सीएसजेएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि सीएसजेएमयू में 20 से 25 मार्च तक गीक वीक का आयोजन होगा. इस पूरे हफ्ते में कई तरह के आयोजन कराए जाएंगे. जिनमें मुख्य रूप से- टेक व्हिज, कोड वार्ज, वेब डेव सेट, रिबूटल, हैक एन हंट शामिल हैं. इनके अलावा विवि में गेमिंग, फोटोग्राफी, ओपन माइक स्टैंडअप कॉमेडी जैसे कार्यक्रम भी होंगे. सीएसजेएमयू के छात्र-छात्राओं के लिए हॉ़बी क्लब-आत्मोदय द्वारा इस उत्सव का आयोजन होगा.