कानपुर: उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. वहीं पुलिस की लापरवाही के चलते अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी तेजाब डालने की धमकी देकर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.
अपहरण कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म
- जिले में एक माह पहले नाबालिग लड़की को अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है.
- घटना के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
- एक माह बाद भी पुलिस की लापरवाही के चलते अब तक एक ही आरोपी गिरफ्तार हो पाया है.
- वहीं पीड़िता का कहना है कि आरोपी धमकी दे रहे हैं कि अगर केस वापस नहीं लिया तो तेजाब डाल देंगे.