कानपुर: घाटमपुर के थाना सचेती में एक रिटायर्ड सिंचाई विभाग के कर्मचारी पर एक गूंगी महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि देर शाम खेत में शौच करने गई महिला के साथ आरोपी ने दुष्कर्म कर घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार पीड़ित के पड़ोसी ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह शाम को अपने पति के साथ खेत में काम करने के बाद शौच क्रिया के लिए गई थी तभी पास के रहने वाले रिटायर्ड सिंचाई विभाग के कर्ममचारी ने उसको पीछे से जाकर पकड़ लिया ओर खेतों में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
महिला ने घर पहुंचकर आपबीती इशारे से परिजनों को बताई, लेकिन जब उसकी बात किसी के समझ में न आई तो इस घटनाक्रम को गूंगी महिला ने लिखकर परिजनों को बताया. पीड़ित महिला के पिता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी ग्रामीण प्रधुम्न सिंह ने बताया कि एक गूंगी महिला से दुष्कर्म का मामला आया है. महिला शादीशुदा है. गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके साथ गलत हरकत की है. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है.