ETV Bharat / state

सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई को भगाने के आरोप में चचेरी बहन हिरासत में - MLA Irfan Solanki cousin SP leader Uzma Solanki

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई को भगाने के आरोप में चचेरी बहन को हिरासत में (SP MLA Irfan Solanki cousin in custody) ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 8:46 PM IST

कानपुर: सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी की चचेरी बहन को पुलिस ने हिरासत में (Irfan Solanki cousin in custody in Kanpur) लिया है. सपा नेता उजमा सोलंकी (बहन) पर इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी को भगाने का आरोप है.

इससे पहले 28 नवंबर को सपा नेता नूरी शौकत को भी पुलिस हिरासत में ले चुकी है. अभी तक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को भगाने के आरोप में पुलिस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर डिफरेंस कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग महिला ने उसके घर पर कब्जा करने को लेकर आग लगाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद विदा कर पाल सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. गिरफ्तारी के डर से विधायक और उनके भाई फरार चल रहे हैं.

इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस लगातार उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. दोनों के बारे में जानकारी के लिए अब तक 6 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिन पर इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी को भगाने का आरोप था. इसी कड़ी में मंगलवार को सपा नेता और इरफान सोलंकी की चचेरी बहन उजमा सोलंकी (SP leader Uzma Solanki in custody) को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- सपा विधायक इरफान सोलंकी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली, अगली सुनवाई 1 दिसंबर को

सपा विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों पर कानपुर जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक प्लाट में आगजनी करने का आरोप है. पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू भी ले रखा है. 25 नवंबर को इरफान के वकील की तरफ से अग्रिम जमानत के लिए बेल एप्लीकेशन लगाई गई थी. वहीं, कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 1 दिसंबर की तारीख दी थी.

जानकारी देते ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी

ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी फर्जी आधार कार्ड के जरिए लखनऊ से दिल्ली फिर दिल्ली से मुंबई फरार हो चुके हैं. फर्जी आधार कार्ड बनाने में सपा नेता नूरी शौकत, अख्तर मंसूरी, अनवर मंसूरी और अली को गिरफ्तार कर लिया है. विधायक इरफान सोलंकी ने एयरपोर्ट सुरक्षा का भी उल्लंघन किया है. जिसको लेकर शहर के ग्वालटोली थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें- कानपुर में सूदखोर से परेशान महिला ने डीएम कंपाउंड में खाया जहर

कानपुर: सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी की चचेरी बहन को पुलिस ने हिरासत में (Irfan Solanki cousin in custody in Kanpur) लिया है. सपा नेता उजमा सोलंकी (बहन) पर इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी को भगाने का आरोप है.

इससे पहले 28 नवंबर को सपा नेता नूरी शौकत को भी पुलिस हिरासत में ले चुकी है. अभी तक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को भगाने के आरोप में पुलिस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर डिफरेंस कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग महिला ने उसके घर पर कब्जा करने को लेकर आग लगाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद विदा कर पाल सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. गिरफ्तारी के डर से विधायक और उनके भाई फरार चल रहे हैं.

इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस लगातार उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. दोनों के बारे में जानकारी के लिए अब तक 6 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिन पर इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी को भगाने का आरोप था. इसी कड़ी में मंगलवार को सपा नेता और इरफान सोलंकी की चचेरी बहन उजमा सोलंकी (SP leader Uzma Solanki in custody) को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- सपा विधायक इरफान सोलंकी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली, अगली सुनवाई 1 दिसंबर को

सपा विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों पर कानपुर जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक प्लाट में आगजनी करने का आरोप है. पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू भी ले रखा है. 25 नवंबर को इरफान के वकील की तरफ से अग्रिम जमानत के लिए बेल एप्लीकेशन लगाई गई थी. वहीं, कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 1 दिसंबर की तारीख दी थी.

जानकारी देते ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी

ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी फर्जी आधार कार्ड के जरिए लखनऊ से दिल्ली फिर दिल्ली से मुंबई फरार हो चुके हैं. फर्जी आधार कार्ड बनाने में सपा नेता नूरी शौकत, अख्तर मंसूरी, अनवर मंसूरी और अली को गिरफ्तार कर लिया है. विधायक इरफान सोलंकी ने एयरपोर्ट सुरक्षा का भी उल्लंघन किया है. जिसको लेकर शहर के ग्वालटोली थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें- कानपुर में सूदखोर से परेशान महिला ने डीएम कंपाउंड में खाया जहर

Last Updated : Nov 29, 2022, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.