कानपुर: कानपुर में जिलाधिकारी के नेतृत्व में नारी सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया. महिला कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित मिशन शक्ति नारी सुरक्षा अभियान को आगे बढ़ाते हुए कानपुर में इसकी शुरुआत की गई, जिसमें महिलाओं और छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के दौरान कानपुर सहित आस-पास के जिलों से आईं महिलाओं की समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेशित किया गया. जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दिए गए निर्देश के तहत इस अभियान की शुरुआत की गई है, जो आगामी छह महीने तक लगातार जारी रहेगी. इसमे कोई भी महिला या बेटी हो उसकी समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा.
जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देशों पर वरीयता दी गई है. इस कार्यक्रम को चैत्र नवरात्र से लेकर कुवार के नवरात्रों तक जारी रखना है. मीडिया के माध्यम से उन्होंने दो सीयूजी नंबर भी शेयर किए है. इन नंबरों पर महिलाएं सीधे संपर्क कर अपनी बात कह सकती है. यहां पर जो भी महिलाएं आई हुई हैं अगर उनको किसी भी प्रकार की समस्या है तो उनकी समस्याओं का भी त्वरित समाधान किया जाएगा.