कानपुर: कुछ घंटों बाद कानपुर में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोटिंग शुरू हो जाएगी और उससे पहले ही बुधवार देर रात फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने लोहा व्यापारी पर गोलियों की बौछार कर करीब सात लाख रुपये लूट लिए. शहर के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित शिवकटरा में हुई इस वारदात का संज्ञान सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने लिया. उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों को गुस्से में निर्देश दे दिए, कि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.
चकेरी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया, कि लोहा व्यापारी संजय गौड़ शिवकटरा में अपनी दुकान में बैठे थे. रात आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच, तीन बाइक सवार उनके पास पहुंचे और दुकान में लूटपाट शुरू कर दी. जब तक संजय उनसे भिड़ते, बदमाशों ने फायरिंग कर संजय को घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. आनन-फानन ही आसपास के लोगों ने व्यापारी संजय गौड़ को शहर के रीजेंसी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम को दो खोखे मिले हैं. जबकि पूरे शहर में बदमाशों को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले इतनी बड़ी घटना को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के हाथ-पैर फूल गए. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले का संज्ञान मिला है. बदमाशों की पकड़ के लिए तेज तर्रार अफसरों की कई टीमें लगा दी गई हैं.
कहीं चुनाव की तैयारियों का फायदा तो नहीं उठा लिया बदमाशों ने: लोहा व्यापारी संजय गौड़ को गोली मारे जाने के बाद शिवकटरा में मौजूद व्यापारियों ने कहा, कि बदमाशों को यह बात अच्छे से पता थी, कि गुरुवार को शहर में वोटिंग है. ऐसे में पुलिस और प्रशासनिक अफसर चुनावी तैयारियों में व्यस्त थे. पुलिस की पेट्रोलिंग भी नहीं हो रही थी. इसका फायदा उठाते हुए, बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
मौके पर पहुंचे सतीश महाना: लोहा व्यापारी संजय गौड़ को गोली मारे जाने की जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौजूद अन्य व्यापारियों से बात की. सभी से कहा, परेशान न हो जल्द से जल्द बदमाश अरेस्ट होंगे.
यह भी पढ़ें: नशेबाजी के विवाद में पशु व्यापारी को मारी गोली, मौत