ETV Bharat / state

बदमाशों ने किसान की हत्या कर स्कूल के पीछे फेंका - शादी समारोह में गए किसान की धारदार हथियार से हत्या

यूपी के कानपुर में एक किसान की बदमाशों ने धारदार से हत्या कर स्कूल के पीछे फेंक दिया. किसान रात में शादी में जाने के लिए घर से निकला था. सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किसान की हत्या क्यों की गई और किसने की.

farmer murdered in kanpur
कानपुर में किसान की हत्या.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 8:29 AM IST

कानपुरः जिले के सजेती थाना क्षेत्र के बांध गांव के मंगलवार को स्कूल के पीछे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. गांव निवासी किसान बीती देर रात घर से शादी के लिए जाने की बात कहकर निकला था, जिसकी किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को गांव के पास बने विद्यालय के पीछे फेंक दिया गया था. ग्रामीणों ने सुबह शव पड़ा देख पुलिस को जानकारी दी.हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किसान की हत्या क्यों की गई और किसने की.

रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा शव
सजेती थाने के बांध गांव का रहने वाला दीपू दीक्षित किसान था. दीपू की तीन बेटियां व दो बेटे हैं. सोमवार दीपू घर से गांव के ही शिव सिंह खंगार के बेटी की शादी में जाने की बात कहकर निकला था. इसी दौरान बदमाशों ने दीपू की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मृतक के शव को गांव के पास बने एक विद्यालय के पीछे फेंक दिया. सुबह रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब युवक का शव पड़ा हुआ देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगो ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों व पुलिस को दी.

पुलिस ने शव और घटना स्थल का किया मुआयना
सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का बारीकी से परीक्षण करने के दौरान मामले की छानबीन करना शुरू की. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ के दौरान ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि दीपू बीती रात शादी की बात में जाने की बात को कहकर घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान किसी ने दीपू की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी. वहीं घाटमपुर सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस घटना के सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान में कहा कि मृतक दीपू अपने साथियों के साथ मीट ओर शराब की पार्टी करने गया हुआ था.

कानपुरः जिले के सजेती थाना क्षेत्र के बांध गांव के मंगलवार को स्कूल के पीछे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. गांव निवासी किसान बीती देर रात घर से शादी के लिए जाने की बात कहकर निकला था, जिसकी किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को गांव के पास बने विद्यालय के पीछे फेंक दिया गया था. ग्रामीणों ने सुबह शव पड़ा देख पुलिस को जानकारी दी.हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किसान की हत्या क्यों की गई और किसने की.

रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा शव
सजेती थाने के बांध गांव का रहने वाला दीपू दीक्षित किसान था. दीपू की तीन बेटियां व दो बेटे हैं. सोमवार दीपू घर से गांव के ही शिव सिंह खंगार के बेटी की शादी में जाने की बात कहकर निकला था. इसी दौरान बदमाशों ने दीपू की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मृतक के शव को गांव के पास बने एक विद्यालय के पीछे फेंक दिया. सुबह रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब युवक का शव पड़ा हुआ देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगो ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों व पुलिस को दी.

पुलिस ने शव और घटना स्थल का किया मुआयना
सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का बारीकी से परीक्षण करने के दौरान मामले की छानबीन करना शुरू की. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ के दौरान ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि दीपू बीती रात शादी की बात में जाने की बात को कहकर घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान किसी ने दीपू की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी. वहीं घाटमपुर सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस घटना के सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान में कहा कि मृतक दीपू अपने साथियों के साथ मीट ओर शराब की पार्टी करने गया हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.