ETV Bharat / state

कानपुर में बदमाशों ने किया 'तमंचे पे डिस्‍को', वीडियो वायरल - kanpur latest news

जनपद के घाटमपुर में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद दबंग बेखौफ हैं. वो सरेआम 'तमंचे पे डिस्‍को' कर रहे हैं. जिसका वोडिया सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. साथ ही ये मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतीपुर रोड का बताया जा रहा है, जहां एक समारोह में युवक तमंचे पर डिस्को करते नजर आए.

SSP kanpur  Kanpur latest news  etv bharat up news  बदमाशों ने किया तमंचे पे डिस्‍को  तमंचे पे डिस्‍को  Tamche Pe Disco  Miscreants did Tamche Pe Disco  kanpur latest news  kanpur crime news
SSP kanpur Kanpur latest news etv bharat up news बदमाशों ने किया तमंचे पे डिस्‍को तमंचे पे डिस्‍को Tamche Pe Disco Miscreants did Tamche Pe Disco kanpur latest news kanpur crime news
author img

By

Published : May 6, 2022, 1:53 PM IST

कानपुर: जनपद के घाटमपुर में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद दबंग बेखौफ हैं. वो सरेआम 'तमंचे पे डिस्‍को' कर रहे हैं. जिसका वोडिया सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. साथ ही ये मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतीपुर रोड का बताया जा रहा है, जहां एक समारोह में युवक तमंचे पर डिस्को करते नजर आए. इससे पहले भी युवक की तस्वीर वायरल हुई थी, जिस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की थी. लेकिन इन सबके बावजूद युवक के अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

जानें क्या है मामला: प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का 'तमंचे पर डिस्को' करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस युवक की तस्वीरें इससे पहले भी वायरल हो चुकी है और पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई भी की थी. बावजूद इसके युवक में पुलिस का कोई खौफ नहीं है और अपने साथियों के साथ एक समारोह में सरेआम डीजे पर तमंचे के साथ फायरिंग करते दिखाई दिया.

बदमाशों ने किया 'तमंचे पे डिस्‍को'

इसे भी पढ़ें - हाथों में असलहा लिए नर्तकी ने किया तमंचे पे डिस्को, वीडियो वायरल

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इतनी भीड़ भाड़ में उसके साथी उसे उठाकर डांस कर रहे हैं, जहां उसने तमंचे से फायरिंग भी किया. वहीं, इस तरह तमंचे से फायरिंग करना किसी बड़ी घटना को भी दावत दे सकता था. युवक का नाम वैभव राज जैतीपुर निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार वायरल वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से क्या एक्शन लिया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: जनपद के घाटमपुर में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद दबंग बेखौफ हैं. वो सरेआम 'तमंचे पे डिस्‍को' कर रहे हैं. जिसका वोडिया सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. साथ ही ये मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतीपुर रोड का बताया जा रहा है, जहां एक समारोह में युवक तमंचे पर डिस्को करते नजर आए. इससे पहले भी युवक की तस्वीर वायरल हुई थी, जिस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की थी. लेकिन इन सबके बावजूद युवक के अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

जानें क्या है मामला: प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का 'तमंचे पर डिस्को' करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस युवक की तस्वीरें इससे पहले भी वायरल हो चुकी है और पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई भी की थी. बावजूद इसके युवक में पुलिस का कोई खौफ नहीं है और अपने साथियों के साथ एक समारोह में सरेआम डीजे पर तमंचे के साथ फायरिंग करते दिखाई दिया.

बदमाशों ने किया 'तमंचे पे डिस्‍को'

इसे भी पढ़ें - हाथों में असलहा लिए नर्तकी ने किया तमंचे पे डिस्को, वीडियो वायरल

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इतनी भीड़ भाड़ में उसके साथी उसे उठाकर डांस कर रहे हैं, जहां उसने तमंचे से फायरिंग भी किया. वहीं, इस तरह तमंचे से फायरिंग करना किसी बड़ी घटना को भी दावत दे सकता था. युवक का नाम वैभव राज जैतीपुर निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार वायरल वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से क्या एक्शन लिया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.