कानपुरः महानगर में मिलावटी तेल पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. कई सालों से तेल का काला कारोबार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर 1 लाख लीटर से अधिक मिलावटी पेट्रोल और डीजल बरामद किया है.
मिलावटी पेट्रोल और डीजल बरामद
पुलिस को कई दिनों से इलाके में मिलावटी पेट्रोल और डीजल बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. मुखबिर की सूचना पर एसपी पश्चिम की टीम ने पनकी क्षेत्र में चल रहे तेल के अवैध कारोबार पर छापा मारा और एक लाख लीटर से अधिक मिलावटी पेट्रोल और डीजल बरामद किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने इसको बनाने में इस्तेमाल होने वाला तीन टैंकर केमिकल और एक पिकअप वाहन भी बरामद किया है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आरोपियों की निशानदेही पर 4 लोगों को हिरासत में लिया है. यह लोग कई सालों से इसी तरीके से मिलावटी तेल बनाकर बाजार में बेच रहे थे.