कानपुर: गर्मी सिर चढ़ कर बोल रही है. पूरे उत्तर भारत में गर्म हवाओं के साथ लू का प्रकोप जारी है. जैसे-जैसे अप्रैल के दिन बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे कानपुर का पारा चढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को तो गर्मी का आलम यह रहा कि दिन में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.
मौसम विज्ञानियों ने लोगों को सलाह दी है कि लोग दोपहर तीन बजे तक घर से न निकलें. दिन और रात का तापमान लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों में और अधिक गर्मी बढ़ने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: बेरहम गर्मी की लहर से फिलहाल राहत नहीं
घरों से न निकलने की सलाह: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डाॅ. एसएन पांडेय ने कहा कि आमजन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक घरों से न निकलें. बहुत जरूरी काम हो तो ही बाहर निकलें. बाहर निकलें तो खूब पानी पीते रहें जिससे डिहाइड्रेशन न हो. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच दिनों तक 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी जो आमजन व राहगीरों की मुश्किलें बढ़ाएंगी. वहीं, आज देश का सबसे गर्म प्रदेश राजस्थान रहा जहां पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप