ETV Bharat / state

कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की गोली लगने से मौत - kanpur today news

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक होजरी व्यापारी व डी-2 गैंग के सदस्य रहे व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई.

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की गोली लगने से मौत
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 7:12 PM IST

कानपुर : जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में होजरी कारोबारी को गोली लग गयी. जिसके बाद उसके दोस्त उसे लेकर मेडिकल काॅलेज पहुंचे. डाॅक्टरों ने उसे मृत घषित कर दिया. मृतक के दोस्तों ने उसके शव को उसके घर पर छोड़ दिया और फरार हो गए. मृतक वेदप्रकाश डी-2 गैंग का सदस्य था और क्षेत्र में सट्टा भी करवाता था.

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की गोली लगने से मौत

व्यापारी की गोली लगने से मौत -

  • चमनगंज के फहीमाबाद का रहने वाले होजरी कारोबारी वेद प्रकाश जयसवाल की फजलगंज के गड़रियन पुरवा में दुकान है.
  • देर रात वेद प्रकाश थाने के सामने स्थित हाते अपने दोस्त जमीर,आफताब और मनोज शुक्ला से मिलने गया था.
  • उसी दौरान मनोज की लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली वेद प्रकाश के गले में जा लगी.
  • जमील और आफताब वेद प्रकाश को लेकर मेडिकल काॅलेज पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • पुलिस ने मनोज के दोस्तों जमील और आफताब को हिरासत में ले लिया और फरार मनोज शुक्ला की तलाश की जा रही है.
  • जिस रिवाल्वर से गोली चली वह मनोज की थी.

इसे भी पढ़ें - राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, 4 दिन में हुईं चार हत्याएं

मृतक के दो दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने हादसे में गोली लगने की बात कही है, लेकिन जिसकी रिवाल्वर से गोली चली, वह फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
- रवीना त्यागी, एसपी साउथ

कानपुर : जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में होजरी कारोबारी को गोली लग गयी. जिसके बाद उसके दोस्त उसे लेकर मेडिकल काॅलेज पहुंचे. डाॅक्टरों ने उसे मृत घषित कर दिया. मृतक के दोस्तों ने उसके शव को उसके घर पर छोड़ दिया और फरार हो गए. मृतक वेदप्रकाश डी-2 गैंग का सदस्य था और क्षेत्र में सट्टा भी करवाता था.

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की गोली लगने से मौत

व्यापारी की गोली लगने से मौत -

  • चमनगंज के फहीमाबाद का रहने वाले होजरी कारोबारी वेद प्रकाश जयसवाल की फजलगंज के गड़रियन पुरवा में दुकान है.
  • देर रात वेद प्रकाश थाने के सामने स्थित हाते अपने दोस्त जमीर,आफताब और मनोज शुक्ला से मिलने गया था.
  • उसी दौरान मनोज की लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली वेद प्रकाश के गले में जा लगी.
  • जमील और आफताब वेद प्रकाश को लेकर मेडिकल काॅलेज पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • पुलिस ने मनोज के दोस्तों जमील और आफताब को हिरासत में ले लिया और फरार मनोज शुक्ला की तलाश की जा रही है.
  • जिस रिवाल्वर से गोली चली वह मनोज की थी.

इसे भी पढ़ें - राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, 4 दिन में हुईं चार हत्याएं

मृतक के दो दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने हादसे में गोली लगने की बात कही है, लेकिन जिसकी रिवाल्वर से गोली चली, वह फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
- रवीना त्यागी, एसपी साउथ

Intro:कानपुर:-संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की गोली लगने से मौत

कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में होजरी कारोबारी को गोली लग गयी जिसके बाद उसके दोस्त उसे लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे जंहा डाक्टरों ने उसे मृत घषित कर दिया | मृतक के दोस्तों ने उसके शव को उसके घर पर छोड़ दिया और फरार हो गए | मृतक  वेदप्रकाश डी-2 गैंग का सदस्य था और क्षेत्र में सट्टा भी करवाता था |  जिसको लेकर पिछले दिनों उसकी एक युवक से विवाद भी हुआ था जिसको लेकर उसकी ह्त्या होने के कयास लगाए जा रहे है | 






Body:चमनगंज के फहीमाबाद का रहने वाले होजरी कारोबारी वेद प्रकाश जयसवाल की फजलगंज के गड़रियन पुरवा में दुकान है |  देर रात वेद प्रकाश थाने के सामने स्थित हाते अपने दोस्त जमीर,आफताब और मनोज शुक्ला के साथ बैठकर शराब पी रहा था |  उसी दौरान मनोज की लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली वेद प्रकाश के गले में जा लगी | तीनों दोस्तों ने मौके पर खून साफ किया. जमील और आफताब वेद प्रकाश को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे जंहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | तीनो दोस्तों ने मृतक वेदप्रकाश का शव उसके घर पर छोड़कर भाग गए |  पुलिस ने मनोज के दोस्तों जमील और आफताब को हिरासत में ले लिया और फरार मनोज शुक्ला की तलाश की जा रही है | वंही इस पूरी घटना को पुलिस हादसा मानकर जांच कर रही है | 

बाईट - रवीना त्यागी (एसपी साउथ)




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.