कानपुर: शहर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज की एमबीबीएस छात्रा ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया. 2 दिन पहले ही उसे दो युवकों ने एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. संजय काला की देखरेख में छात्रा का इलाज चल रहा था. छात्रा खुद पर कमेंट किए जाने से क्षुब्ध थी और आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ पी लिया था. छात्रा का जीएसवीएम मेडिकल कालेज में स्कॉलरशिप के तहत दाखिला हुआ था.
छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने कहा अब वह इस मामले की जांच कराएंगे. जो दोषी होंगे, उन्हें फांसी की सजा मिले, इसकी मांग करेंगे. वहीं, छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही मेडिकल कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्राचार्य डॉ. संजय काला ने दोपहर 3 बजे शोक सभा बुलाई. जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य के अनुसार, छात्रा बीते 6 माह से हॉस्टल में न रहकर शहर में कहीं बाहर रह रही थी. उन्होंने बताया कि छात्रा बहुत कम कालेज आती थी. कई बार तो प्रशासनिक अफसरों और प्रोफेसरों ने छात्रा को फोन करके कॉलेज बुलाया. तब उसने अपनी परीक्षाएं दी थीं. इसमें वह फेल भी हुई थी.
प्राचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि 2 दिनों पहले यह जानकारी मिली थी कि एमबीबीएस छात्रा को 2 युवकों ने आकर एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया है. जब युवकों से पूछताछ की, तो वह भाग निकले. किदवई नगर निवासी परिजनों को भी कोई जानकारी नहीं थी. छात्रा का बेहतर से बेहतर ढंग से इलाज करने की पूरी कोशिश की गई. मगर, संक्रमण दिल तक फैलने के चलते उसे नहीं बचाया जा सका. अगर परिजन किसी तरह की जांच की मांग करेंगे, तो मेडिकल कालेज प्रशासन जांच कराएगा.
ये भी पढ़ेंः लापरवाही के आरोप में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को चार्जशीट