कानपुर: जिले में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं, कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हैं. कई सिपाहियों को बेहद गंभीर हालत में रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस से पुलिस लाइन ले आया गया है, जहां उनको राजकीय सम्मान दिया जाएगा.
देर रात हुई मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन ले आया गया है, जहां सारे आलाधिकारी पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में पुलिस लाइन पहुंचने वाले हैं, जहां उन शहीदों को राजकीय सम्मान देने के बाद उनके जनपदों के लिए विदाई दी जाएगी.
आपको बता दें कि घटना कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है, जहां गुरुवार रात करीब 12:30 बजे बिठूर और चौबेपुर पुलिस ने मिलकर विकास दुबे के गांव बिकरू में उसके घर पर दबिश दी. जानकारी के अनुसार विकास और उसके अन्य साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें डिप्टी एसपी और तीन सब इंस्पेक्टर समेत चार सिपाही शहीद हो गए.