कानपुर: कोरोना वायरस के कहर से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से गरीबों को भूखे पेट सोना पड़ रहा है. इसके लिए तमाम समाजसेवी संस्थाएं राशन सामग्री उपलब्ध करा रही हैं. इसके साथ ही कई संगठन पीएम और सीएम राहत कोष में दान दे रहे हैं. वहीं मार्बल मार्केट के व्यापारियों ने चार लाख की धनराशि का चेक जिलाधिकारी को सौंपा है.
कोई भी भूखा न रहे इसके लिए कानपुर के लोगो ने एक आंदोलन छेड़ दिया है. परिवर्तन संस्था और फीडिंग इंडिया ने खाद्य सामग्री के हजार पैकेट बनाए हैं. इस आंदोलन में पूरे देश के साथ-साथ कानपुर अपनी सहभागिता दे रहा है.
-ब्रह्मदेव राम तिवारी, जिलाधिकारी