ETV Bharat / state

कानपुर: OFC की 'चरक' बताएगी 'मास्क' में कितना है दम

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने फेस मास्क की टेस्टिंग के लिए एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जो कोरोना के खिलाफ जंग में अहम हथियार साबित हो सकता है.

etv bharat
OFC की चरक करेगी मास्क की जांच.
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 4:11 PM IST

कानपुर: देश समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने फेस मास्क की टेस्टिंग के लिए एक अनोखा उपकरण तैयार किया है, जिसका नाम 'चरक' रखा गया है. यह उपकरण कोरोना के खिलाफ जंग में अहम हथियार साबित हो सकता है. इसकी मदद से कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी माने जा रहे मास्क की क्षमता को मापा जा सकता है.

OFC की चरक करेगी मास्क की जांच.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने इस उपकरण का नाम 'चरक' रखा है. ओएफसी कानपुर के महाप्रबंधक एएन श्रीवास्तव ने बताया कि सर्जिकल फेस मास्क का डिफरेंशियल प्रेशर टेस्ट के माध्यम से ब्रिथबिलिटी टेस्ट जरूरी होता है. इस टेस्ट के जरिये मास्क बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले कपड़े में हवा का प्रवाह, तापमान और आर्द्रता की स्थिति का पता लगाया जाता है. महाप्रबंधक ने बताया कि यह उपकरण मास्क में हवा की उपलब्धता का सूचक है. उन्होंने बताया कि यह उपकरण आईएस 16289:2014 के मानकों के अनुरूप 7 दिन में तैयार किया गया है.

चेन्नई भेजी जाएगी डिवाइस
महाप्रबंधक ने बताया कि उपकरण के एनएबीएल (नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड ऑफ टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन ऑफ लैबोरेट्रीज) प्रमाण पत्र के लिए एक टीम दिल्ली रवाना की गई है. प्रमाण पत्र आने के बाद उपकरण को आयुध निर्माणी अवाडी (चेन्नई) भेजा जाएगा, जबकि एक डिवाइस कानपुर में भी रखी जाएगी.

इनका रहा योगदान
इस उपकरण को बनाने में ओएफसी कानपुर के महाप्रबंधक एएन श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक संदीप कन्हाई, कार्य प्रबंधक अमित सिंह, कनिष्ठ कार्य प्रबंधक आरके वशिष्ठ और ओएफसी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा है.

कानपुर: देश समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने फेस मास्क की टेस्टिंग के लिए एक अनोखा उपकरण तैयार किया है, जिसका नाम 'चरक' रखा गया है. यह उपकरण कोरोना के खिलाफ जंग में अहम हथियार साबित हो सकता है. इसकी मदद से कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी माने जा रहे मास्क की क्षमता को मापा जा सकता है.

OFC की चरक करेगी मास्क की जांच.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने इस उपकरण का नाम 'चरक' रखा है. ओएफसी कानपुर के महाप्रबंधक एएन श्रीवास्तव ने बताया कि सर्जिकल फेस मास्क का डिफरेंशियल प्रेशर टेस्ट के माध्यम से ब्रिथबिलिटी टेस्ट जरूरी होता है. इस टेस्ट के जरिये मास्क बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले कपड़े में हवा का प्रवाह, तापमान और आर्द्रता की स्थिति का पता लगाया जाता है. महाप्रबंधक ने बताया कि यह उपकरण मास्क में हवा की उपलब्धता का सूचक है. उन्होंने बताया कि यह उपकरण आईएस 16289:2014 के मानकों के अनुरूप 7 दिन में तैयार किया गया है.

चेन्नई भेजी जाएगी डिवाइस
महाप्रबंधक ने बताया कि उपकरण के एनएबीएल (नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड ऑफ टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन ऑफ लैबोरेट्रीज) प्रमाण पत्र के लिए एक टीम दिल्ली रवाना की गई है. प्रमाण पत्र आने के बाद उपकरण को आयुध निर्माणी अवाडी (चेन्नई) भेजा जाएगा, जबकि एक डिवाइस कानपुर में भी रखी जाएगी.

इनका रहा योगदान
इस उपकरण को बनाने में ओएफसी कानपुर के महाप्रबंधक एएन श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक संदीप कन्हाई, कार्य प्रबंधक अमित सिंह, कनिष्ठ कार्य प्रबंधक आरके वशिष्ठ और ओएफसी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.