ETV Bharat / state

कानपुर: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए बढ़ा समय, जानें क्या है नई तारीख - कानपुर समाचार

बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सभी कामों पर लगी रोक की समयावधि को अब बढ़ा दिया गया है. बता दें कि शासन ने पहले 17 अक्टूबर तक कमर्शियल वाहनों के कामों पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के रोक लगाई थी, लेकिन त्योहारों और लोगों की समस्या को देखते हुए यह समय 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. 1 दिसंबर से बाद सभी काम बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बंद हो जाएंगे.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए बढ़ा समय
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए बढ़ा समय
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 12:53 PM IST

कानपुर: शासन के आदेश के बाद से 17 अक्टूबर से आरटीओ में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सभी कामों पर रोक लगा दी गई थी, इसमें वाहन फिटनेस से लेकर वाहनों के रजिस्ट्रेशन तक सभी काम शामिल थे. अब लोगों की परेशानी को देखते हुए और त्योहारी सीजन को देखते हुए आरटीओ ने यह तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी है. इस बारे में अधिकारियों ने तर्क देते हुए बताया कि 30 नवंबर तक सभी काम किए जाएंगे उसके बाद जिस वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होंगी,उससे संबंधित कोई भी काम नहीं किए जाएंगे.

त्योहारों को देखते हुए बढ़ी तारीख
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शासन ने पहले 17 अक्टूबर तक कमर्शियल वाहनों के काम पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के रोक थी, लेकिन त्योहारों और लोगों की समस्या को देखते हुए यह समय 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. 30 नवंबर के बाद सभी काम बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बंद हो जाएंगे.


नए वाहनों को शोरूम से मिलेगी नंबर प्लेट
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि 30 नवंबर के बाद वाहनों से जुड़ा कोई भी काम हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना नहीं किया जाएगा. इसी के साथ जो पुराने वाहन हैं, उनको वेबसाइट से नंबर प्लेट बुक करनी होगी और नए वाहनों को शो रूम से नंबर प्लेट मिलेगी.

नंबर प्लेट के लिए इस तरह कर सकते हैं आवेदन
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट http://bookmyhsrp.com पर जाना होगा. वेबसाइट पर वाहन नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, वाहन की कैटेगरी, कंपनी, फ्यूल टाइप सहित अन्य जानकारी देनी होगी. इसके बाद डीलर की सूची खुल जाएगी. निर्धारित फीस जमा करने के बाद मोबाइल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मिलने का मेसैज आएगा. इसके बाद 7 दिन बाद नंबर प्लेट मिल जाएगी.

इन वेंडर्स की इतनी क्षमता

  • सेलेक्स- 2500 नंबर प्लेट
  • रोजमार्टा- 500 नंबर प्लेट
  • एफटीए- 1500 नंबर प्लेट

1 दिसंबर के बाद प्रभावित होंगे यह काम

  • फिटनेस
  • वाहनों का रजिस्ट्रेशन
  • वाहनों के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण
  • अस्थाई परमिट

कानपुर: शासन के आदेश के बाद से 17 अक्टूबर से आरटीओ में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सभी कामों पर रोक लगा दी गई थी, इसमें वाहन फिटनेस से लेकर वाहनों के रजिस्ट्रेशन तक सभी काम शामिल थे. अब लोगों की परेशानी को देखते हुए और त्योहारी सीजन को देखते हुए आरटीओ ने यह तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी है. इस बारे में अधिकारियों ने तर्क देते हुए बताया कि 30 नवंबर तक सभी काम किए जाएंगे उसके बाद जिस वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होंगी,उससे संबंधित कोई भी काम नहीं किए जाएंगे.

त्योहारों को देखते हुए बढ़ी तारीख
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शासन ने पहले 17 अक्टूबर तक कमर्शियल वाहनों के काम पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के रोक थी, लेकिन त्योहारों और लोगों की समस्या को देखते हुए यह समय 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. 30 नवंबर के बाद सभी काम बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बंद हो जाएंगे.


नए वाहनों को शोरूम से मिलेगी नंबर प्लेट
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि 30 नवंबर के बाद वाहनों से जुड़ा कोई भी काम हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना नहीं किया जाएगा. इसी के साथ जो पुराने वाहन हैं, उनको वेबसाइट से नंबर प्लेट बुक करनी होगी और नए वाहनों को शो रूम से नंबर प्लेट मिलेगी.

नंबर प्लेट के लिए इस तरह कर सकते हैं आवेदन
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट http://bookmyhsrp.com पर जाना होगा. वेबसाइट पर वाहन नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, वाहन की कैटेगरी, कंपनी, फ्यूल टाइप सहित अन्य जानकारी देनी होगी. इसके बाद डीलर की सूची खुल जाएगी. निर्धारित फीस जमा करने के बाद मोबाइल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मिलने का मेसैज आएगा. इसके बाद 7 दिन बाद नंबर प्लेट मिल जाएगी.

इन वेंडर्स की इतनी क्षमता

  • सेलेक्स- 2500 नंबर प्लेट
  • रोजमार्टा- 500 नंबर प्लेट
  • एफटीए- 1500 नंबर प्लेट

1 दिसंबर के बाद प्रभावित होंगे यह काम

  • फिटनेस
  • वाहनों का रजिस्ट्रेशन
  • वाहनों के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण
  • अस्थाई परमिट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.