कानपुर : जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस कोहना थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने कानपुर के एक बड़े कारोबारी सिद्धार्थ अग्रवाल की लग्जरी कार से लाखों रुपये की शराब बरामद की है. लॉकडाउन का अंदेशा होने पर कारोबारी लग्जरी कार की डिग्गी में लाखों रुपये की शराब और बीयर भरकर ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.
इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आया कारोबारी
ACP कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डे ने क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. देर शाम कोहना थाना प्रभारी आदेश चन्द्र, रैना मार्केट चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सिद्धार्थ अग्रवाल अपनी लग्जरी वोल्वो कार UP78FW8777 से निकला. पुलिस ने गाड़ी रोकने को कहा तो सिद्धार्थ ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर गाड़ी को पकड़ लिया. पुलिस ने जब तलाशी के लिए गाड़ी की डिग्गी खोलने को कहा तो सिद्धार्थ अग्रवाल आनाकानी करने लगा. पुलिस को शक हुआ तो सख्ती कर गाड़ी की डिग्गी खोली, जिसमें से लाखों रुपए के अंग्रेजी शराब और बीयर के केन बरामद हुए.
इसे भी पढे़ं- कोविड अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर भाजपा नेता की भाभी की मौत, संगठन पर लगाए ये आरोप
कोहना थाना प्रभारी आदेश चन्द्र ने बताया कि कारोबारी सिद्धार्थ अग्रवाल को बचाने के लिए कई नेताओं के फोन भी आ रहे हैं. लेकिन सिद्धार्थ के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.