कानपुर: जिले के श्याम नगर में शुक्रवार की रात को ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात साफ कर दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना जिले के चकेरी थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम नगर चौकी के गिरजा नगर में पीएसी अस्पताल गेट के पास शिव ज्वेलर्स नाम से राजेद्र यादव की दुकान है. वह नेताजी नगर में रहते हैं. दुकान पर उनका बेटा गौरव और वह खुद बैठते हैं. देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का माल चुरा ले गए. जब शनिवार सुबह राजेंद्र दुकान पहुंचे, तो दुकान का ताला टूटा हुआ देख उनके होश उड़ गए. सोने और चांदी के आभूषण भी तिजोरी में नहीं थे. साथ ही दुकान से नकदी भी गायब थी.
श्याम नगर चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि नेताजी नगर निवासी राजेंद्र यादव की ज्वेलरी दुकान को शुक्रवार देर रात चोनों ने अपना निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार करीब एक लाख रुपये की चोरी हुई है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.