कानपुर: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में बहुत से लोग अपने-अपने घरों से दूर किसी दूसरे राज्य व शहरों में फंसे हुए हैं. कई लोग ऐसे हैं जो पैदल ही अपने घर लौट रहे हैं. वहीं रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. गुजरात के साबरमती से कानपुर तक स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमें 1200 श्रमिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन रविवार को पहुंचे हैं.
इन श्रमिकों को बसों से इनके गृह जनपद रवाना किया जा रहा है. दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के आदेश दिए थे. रेलवे बोर्ड ने कुल 14 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. इसी के चलते आज 1200 श्रमिकों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन साबरमती से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची, जहां प्रत्येक बोगी से उनको एक-एक कर निकाला गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया.
इसके बाद रेलवे पुलिस ने लोगों की एंट्री कराई और सभी 1200 श्रमिकों का मेडिकल चेकअप किया गया. मेडिकल चेकअप के बाद रेलवे ने लोगों के खाने की व्यवस्था की. प्रदेश में जाने वाली शहर की सभी बसों को प्लेटफॉर्म नंबर 9 के नजदीक लगवा दिया गया, जिसके बाद सभी श्रमिक अपने-अपने शहर की बसों में बैठ कर रवाना हो गए