कानपुर: गांधी जयंती से ठीक एक दिन पहले खादी ग्रामोद्योग द्वारा खादी से निर्मित वस्तुओं के शोरूम का उद्घाटन किया गया. शोरूम का जिले के बर्रा विश्व बैंक में भव्य शुभारंभ किया गया. इस दौरान ग्राहकों को 30 से 40% तक की छूट भी प्रदान की गई. शुभारंभ के दौरान भारी संख्या में खादी प्रेमी ग्राहकों की भीड़ नजर आई. शो रूम का शुभारंभ ऑनलाइन तरीके से किया गया.
खादी शोरूम के शुभारंभ के दौरान शोरूम के मालिक ने बताया कि खादी शोरूम में खादी से बने समस्त प्रकार के हस्त निर्मित व आउटलेट ब्रांच की बड़ी वैरायटी मिलेगी. इसमें खादी के साथ-साथ सिल्क व वुलेन वस्त्रों की श्रंखला उपलब्ध होगी. खादी से बने वस्तुओं की अगर बात की जाए, तो इस वक्त सरकार खादी को विशेष बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर इसका प्रचार-प्रसार कर रही है.
खादी उद्योग के प्रचार-प्रसार की संख्या में खादी का प्रचार करते हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे. इतना ही नहीं खादी वस्त्रों के बड़े फैशन शो के आयोजन में सलमान खान और सोनम कपूर व श्रद्धा कपूर भी नजर आई थीं. मतलब साफ है कि सरकार 'स्वदेशी अपनाओ' की तर्ज पर एक बड़ी मुहिम के तहत कार्य कर रही है.
गांधी जयंती के ठीक 1 दिन पहले कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने कोविड प्रोटोकाल के तहत एक साथ देश भर के कई खादी आउटलेट का उद्घाटन किया. वहीं कानपुर में शोरूम का उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग के डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने किया.