ETV Bharat / state

कानपुर: केस्को कर्मचारी ने अस्पताल में तोड़ा दम, सब स्टेशन में ब्लास्ट से हुआ था घायल - केस्को कर्मचारी की मौत

कानपुर जिले के विकासनगर में स्थित केसा कॉलोनी विद्युत सब स्टेशन में एक अप्रैल को ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया था, जिससे एक केसा कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया था. कर्मचारी की इलाज चकेरी एयरफोर्स अस्पताल में चल रहा था, लेकिन शनिवार को उसने दम तोड़ दिया.

मृतक के परिजनों से बात करते पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 9:39 AM IST

कानपुर: विकास नगर के नवाबगंज में छह माह पहले बनाए गए केसा कॉलोनी सब स्टेशन में बीते सोमवार को हुए ब्लास्ट से ट्रांसफार्मर में लगी सीटी फट गई थी, जिससे गर्म तेल की चपेट में आने ने केसा कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया था. शनिवार को घायल कर्मचारी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने केस्को के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

दरअसल विकास नगर के नवाबगंज में ओपीडी योजना के तहत सात करोड़ की लागत से केसा कॉलोनी में छह माह पहले विद्युत सब स्टेशन बनाया गया था. बीते सोमवार को 4:30 बजे सब स्टेशन में हुए ब्लास्ट से ट्रांसफार्मर में लगी सीटी फट गई थी, जिससे पूरे सब स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान सब स्टेशन में तैनात केसा कर्मचारी जेसी पाल गर्म तेल की चपेट में आ गए. जान बचाने के लिए वह चिड़ियाघर रोड पर भागते रहे, लेकिन सब स्टेशन पर मौजूद इंजीनियर और कर्मचारी मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे.

जानकारी देते केस्को अधिकारी

यह देख वहां मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने आग का गोला बने जेसी पाल पर कंबल डाला. इस दौरान सब स्टेशन के अधिकारियों के रवैये से नाराज केसा कॉलोनी में रहने वाले अन्य कर्मचारी हंगामा करने लगे तो वहां मौजूद सहायक अभियंता ने घायल जेसी पाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर एयरफोर्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं शनिवार को घायल जेसी पाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक के बेटे विकास ने बताया कि मेरे पापा छह दिन से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन केस्को का एक भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया.

कानपुर: विकास नगर के नवाबगंज में छह माह पहले बनाए गए केसा कॉलोनी सब स्टेशन में बीते सोमवार को हुए ब्लास्ट से ट्रांसफार्मर में लगी सीटी फट गई थी, जिससे गर्म तेल की चपेट में आने ने केसा कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया था. शनिवार को घायल कर्मचारी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने केस्को के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

दरअसल विकास नगर के नवाबगंज में ओपीडी योजना के तहत सात करोड़ की लागत से केसा कॉलोनी में छह माह पहले विद्युत सब स्टेशन बनाया गया था. बीते सोमवार को 4:30 बजे सब स्टेशन में हुए ब्लास्ट से ट्रांसफार्मर में लगी सीटी फट गई थी, जिससे पूरे सब स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान सब स्टेशन में तैनात केसा कर्मचारी जेसी पाल गर्म तेल की चपेट में आ गए. जान बचाने के लिए वह चिड़ियाघर रोड पर भागते रहे, लेकिन सब स्टेशन पर मौजूद इंजीनियर और कर्मचारी मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे.

जानकारी देते केस्को अधिकारी

यह देख वहां मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने आग का गोला बने जेसी पाल पर कंबल डाला. इस दौरान सब स्टेशन के अधिकारियों के रवैये से नाराज केसा कॉलोनी में रहने वाले अन्य कर्मचारी हंगामा करने लगे तो वहां मौजूद सहायक अभियंता ने घायल जेसी पाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर एयरफोर्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं शनिवार को घायल जेसी पाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक के बेटे विकास ने बताया कि मेरे पापा छह दिन से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन केस्को का एक भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया.

Intro:

वी0ओ0- विकास नगर केसा कानपुर, 6 महीने पहले बनाए गए कैसा कॉलोनी सब स्टेशन में सोमवार को धमाके के साथ सिटी ब्लास्ट कर गई गर्म तेल की चपेट में आये एस एच ओ आग का गोला बन गए और जान बचाने के लिए चिड़ियाघर रोड पर दौड़ते रहे सब स्टेशन पर मौजूद इंजीनियर और कर्मचारी मूकदर्शक बने रहे । जान बचाने के लिए रोड पर भागते रहे एसएसओ पर क्षेत्रीय लोगों ने कंबल डाला कॉलोनी में रहने वाले अन्य कर्मचारियों के हंगामा करने पर सहायक अभियंता अस्पताल ले गए एसएचओ को गंभीर हालत मेBody:

वी0ओ0- विकास नगर केसा कानपुर, 6 महीने पहले बनाए गए कैसा कॉलोनी सब स्टेशन में सोमवार को धमाके के साथ सिटी ब्लास्ट कर गई गर्म तेल की चपेट में आये एस एच ओ आग का गोला बन गए और जान बचाने के लिए चिड़ियाघर रोड पर दौड़ते रहे सब स्टेशन पर मौजूद इंजीनियर और कर्मचारी मूकदर्शक बने रहे । जान बचाने के लिए रोड पर भागते रहे एसएसओ पर क्षेत्रीय लोगों ने कंबल डाला कॉलोनी में रहने वाले अन्य कर्मचारियों के हंगामा करने पर सहायक अभियंता अस्पताल ले गए एसएचओ को गंभीर हालत में एयर फोर्स अस्पताल चकेरी में भर्ती कराया गया ओपीडी योजना के तहत 7 करोड़ की लागत केसा कॉलोनी में 6 माह पहले ही सब स्टेशन बनाया गया था सोमवार शाम करीब 4:30 बजे ब्रेकर से पहले लगी सिटी धमाके के साथ फट गई धमाका होने से पूरे सब स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई सब स्टेशन में तैनात पूर्व सैनिक जे सी पाल गर्म तेल की चपेट में आ गए सिर से पैर तक झुलसे जे सी पाल सड़क की ओर भागे केसा कॉलोनी में मौजूद कर्मचारियों ने सब स्टेशन में हंगामा किया तो सहायक अभियंता उसे उठाकर निजी अस्पताल ले गए हालात बिगड़ने पर एयर फोर्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया सिटी ब्लास्ट से बंद हुई बिजली सप्लाई दूसरे सब स्टेशन के जरिए से बहाल की गई।

एंकर वी0ओ0- विकास नगर केसा कानपुर, 6 महीने पहले बनाए गए कैसा कॉलोनी सब स्टेशन में सोमवार को धमाके के साथ सिटी ब्लास्ट कर गई गर्म तेल की चपेट में आये एस एच ओ आग का गोला बन गए और जान बचाने के लिए चिड़ियाघर रोड पर दौड़ते रहे सब स्टेशन पर मौजूद इंजीनियर और कर्मचारी मूकदर्शक बने रहे । जान बचाने के लिए रोड पर भागते रहे एसएसओ पर क्षेत्रीय लोगों ने कंबल डाला कॉलोनी में रहने वाले अन्य कर्मचारियों के हंगामा करने पर सहायक अभियंता अस्पताल ले गए एसएचओ को गंभीर हालत में एयर फोर्स अस्पताल चकेरी में भर्ती कराया गया ओपीडी योजना के तहत 7 करोड़ की लागत केसा कॉलोनी में 6 माह पहले ही सब स्टेशन बनाया गया था सोमवार शाम करीब 4:30 बजे ब्रेकर से पहले लगी सिटी धमाके के साथ फट गई धमाका होने से पूरे सब स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई सब स्टेशन में तैनात पूर्व सैनिक जे सी पाल गर्म तेल की चपेट में आ गए सिर से पैर तक झुलसे जे सी पाल सड़क की ओर भागे केसा कॉलोनी में मौजूद कर्मचारियों ने सब स्टेशन में हंगामा किया तो सहायक अभियंता उसे उठाकर निजी अस्पताल ले गए हालात बिगड़ने पर एयर फोर्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया सिटी ब्लास्ट से बंद हुई बिजली सप्लाई दूसरे सब स्टेशन के जरिए से बहाल की गई। बड़ा बेटा विकास बाइट
लव बंसल अभियंता विकास नगर जेई बाइट कानपुर आशीष साहू कल्याणपुर विधानसभाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.