ETV Bharat / state

कानपुरः केडीए के कर्मचारी ने लौटाई आरटीआई एप्लीकेशन, वीडियो वायरल - public information right

जन सूचना का अधिकार कानून के तहत कानपुर के बर्रा क्षेत्र निवासी सतीश सिंह ने केडीए से आरटीआई से एक जानकारी मांगनी चाही. लेकिन उसे वहां के कर्मचारियों ने आरटीआई ने जानकारी देना तो दूर की बात उसकी आरटीआई को ही लौटा दिया.

केडीए का ऑफिस.
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 12:55 PM IST

कानपुरः जन सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगना भी अब सरकारी विभागों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. वाकया कानपुर के विकास प्राधिकरण का है जहां आरटीआई से जानकारी मांगने वाले व्यक्ति की आरटीआई पढ़ने के बाद काउंटर से ही वापस कर दी गई. आरोप है कि केडीए के कर्मचारी ड्यूटी पर शराब पीते हैं, जिसका एक वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है.

आरटीआई लौटाने का वायरल वीडियो.

युवक ने बनाया वीडियो-

  • जन सूचना के तहत बर्रा क्षेत्र निवासी सतीश सिंह ने केडीए से आरटीआई के जरिए जानकारी लेने की कोशिश की.
  • सतीश ने जो आरटीआई एप्लिकेशन दायर कि उसे केडीए के क्लर्क के के श्रीवास्तव ने पढ़कर वापस कर दी.
  • काफी देर तक पूंछने पर क्लर्क ने आरटीआई लौटाने का कारण नहीं बताया.
  • इस पूरे घटना क्रम का सतीश ने वीडियो बनाया जो वायरल हो गया .

पढ़ेः- कानपुर: KDA बना जुआरियों का अड्डा, एक कर्मचारी निलंबित

कानपुरः जन सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगना भी अब सरकारी विभागों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. वाकया कानपुर के विकास प्राधिकरण का है जहां आरटीआई से जानकारी मांगने वाले व्यक्ति की आरटीआई पढ़ने के बाद काउंटर से ही वापस कर दी गई. आरोप है कि केडीए के कर्मचारी ड्यूटी पर शराब पीते हैं, जिसका एक वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है.

आरटीआई लौटाने का वायरल वीडियो.

युवक ने बनाया वीडियो-

  • जन सूचना के तहत बर्रा क्षेत्र निवासी सतीश सिंह ने केडीए से आरटीआई के जरिए जानकारी लेने की कोशिश की.
  • सतीश ने जो आरटीआई एप्लिकेशन दायर कि उसे केडीए के क्लर्क के के श्रीवास्तव ने पढ़कर वापस कर दी.
  • काफी देर तक पूंछने पर क्लर्क ने आरटीआई लौटाने का कारण नहीं बताया.
  • इस पूरे घटना क्रम का सतीश ने वीडियो बनाया जो वायरल हो गया .

पढ़ेः- कानपुर: KDA बना जुआरियों का अड्डा, एक कर्मचारी निलंबित

Intro:एंकर - सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगना भी अब सरकारी विभागों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है । वाकया कानपुर के विकास प्राधिकरण के है जहां आरटीआई से जानकारी मांगने वाले व्यक्ति की आरटीआई पढ़ने के बाद काउंटर से ही वापस कर दी गई और उसे कार्यालय से भगा दिया गया । महाभ्रष्ट केडीए के कर्मचारी ड्यूटी पर शराब पीते है और जुंआ खेलते है लेकिन जनता को परेशान करने से बाज नही आते ।

Body:वी/ओ - जन सूचना के अधिकार कानून के तहत कानपुर के बर्रा क्षेत्र निवासी सतीश सिंह ने केडीए से आरटीआई से एक जानकारी मांगनी चाही और केडीए पहुंच कर क्लर्क को 10 रुपए का पोस्टल आर्डर लगाकर एप्लिकेशन दी । जिसे केडीए के क्लर्क के के श्रीवास्तव ने पढ़कर सतीश को वापस कर दिया । सतीश काफी देर तक केडीए के क्लर्क से पूंछता रहा कि वो आरटीआई क्यो लौटा रहा है क्या कारण है जिसपर क्लर्क ने बिना उत्तर दिए उसको आरटीआई की एप्लिकेशन लौटा दी । इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है । केडीए में भ्रष्टाचार इस कदर फैला है कि अब केडीए आरटीआई के जवाब देने में भी कतराता है । कि आरटीआई के जवाब महीनों से लंबित है ।

          आपको बता दे कि पूरे शहर में अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहे है , शिकायत के बाद भी केडीए अधिकारी कार्यवाही नही करते ।

बाईट - सतीश सिंह (आरटीआई एक्टिविस्ट)
आशीष साहू कानपुर कल्याणपुर विधानसभा
9889942391Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.