कानपुर: नए साल 2023 (new year 2023) की शुरुआत हो चुकी है और अब इस नए साल में कानपुर (Kanpur) को एक नई तस्वीर मिलने वाली है. इस शहर का रंग-रूप बदल जाएगा. वैसे तो कई सालों पहले ही इस शहर पर स्मार्ट सिटी (smart City) की मोहर लग चुकी है, लेकिन जो नए बदलाव दिखेंगे उनमें चकेरी स्थित नया टर्मिनल भवन होगा. सिविल लाइंस स्थित सैकड़ों साल पुराने आनंदेश्वर मंदिर को काशी-विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कॉरिडोर का लुक दिया जाएगा. इसी तरह कई अन्य भवनों को तैयार किया जा रहा है, जिसे शहर के लाखों लोगों को हैंडओवर कर दिया जाएगा.
कमिश्नर डॉ.राजशेखर ने बताया कि साल 2023 में कानपुर को कई स्मार्ट सौगातें मिल जाएंगी. फूलबाग में 68 सालों बाद 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल शुरू होगा. इसी तरह चुन्नीगंज में 80 करोड़ रुपये की लागत से कंवेंशन सेंटर बन रहा है जो इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा. उद्यमियों के लिए एक्जीबिशन, कॉन्फ्रेंस समेत अन्य आयोजनों के लिए एक बेहतर विकल्प होगा. इसके अलावा इस साल ही ग्रीनपार्क में विजिटल गैलरी बनकर तैयार हो जाएगी. इसके साथ-साथ आमजनमानस के लिए बैडमिंटन हाल व माडर्न जिम की सुविधा सभी को मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि नए साल पर शहरियों को कई ऐसी सुविधाएं मिलने जा रहीं हैं जिससे उनकी काफी दिक्कतें दूर हो जाएंगी. शहर के बेहतर विकास के लिए प्रयास जारी हैं.
ये नई सुविधाएं शहरियों को मिलने लगीं
- गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में बोटिंग शुरू हो गई है.
- मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में जॉगिंग पार्क बन गया और शिकारा बोट चल रही है.
- फूलबाग, कोतवाली, लाल इमली समेत, गंगा बैराज पर फसाड लाइटिंग जगमगा रही है.
- शहर में 100 ई-बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर शुरू हो गया है.
- शहर में चार स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गए.
ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद, आज से शुरू होगा शाही ईदगाह का सर्वे