कानपुर: जिला चिकित्सालय (उर्सला) अस्पताल में आज गुरुवार को हो रही लगातार एक घंटे की बारिश से पानी भर गया. बारिश का गंदा पानी छत पर बनी सीलिंग से झरने की तरह बहता रहा और मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. तीमारदारों को अपने मरीजों को लेकर भागना पड़ा. लेकिन, वार्ड में ऊपर से नीचे तक पानी ही पानी भरा हुआ था. अस्पताल प्रशासन हमेशा की तरह आंखे मूंदे रहा.
एक ओर जहां योगी सरकार लगातार उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, उर्सला में सरकार की मंशा पर पानी बह रहा है. सरकार की ओर से हर साल अस्पताल के रख-रखाव के लिए एक मोटी रकम आती है. लेकिन, सरकार की तरफ से आनी वाली मोटी रकम कहां जाती है इस पर कोई जिम्मेदार जवाब नहीं देता.
इसे भी पढ़े-आरओ प्लांट हुआ खराब, पानी के लिए तरसे मरीज
वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह पूरी छत से झरने की तरह पानी बह रहा है और वार्ड में पानी भरा हुआ है. अस्पताल की छत और नालियों की सफाई यदि समय पर होती रहती तो अस्पताल में पानी भरने की समस्या न होती और न ही छत और सीढ़ियों से बारिश का पानी वार्डों में भरता. गंदे पानी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों का आखिर कौन जिम्मेदार होगा.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत